विराट कोहली ने एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा,एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में सबसे तेज़ 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

भारत के कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। कोहली ने भारत की जीत में 96 रनों की नाबाद पारी खेली और इस दौरान उन्होंने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में अपने 8000 रन पूरे कर लिए। कोहली ने ये रिकॉर्ड 183 मैचों की 175 पारियों में पूरा किया और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (190 मैच 182 पारी) का रिकॉर्ड तोड़ा। विराट कोहली और एबी डीविलियर्स ने ही सिर्फ 200 से कम पारियों में ये रिकॉर्ड बनाया है। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (200 पारी) के नाम ये रिकॉर्ड 13 सालों तक रहा था, जिसे एबी डीविलियर्स ने 2015 में अपने नाम किया था। कोहली ने नाम इससे पहले सबसे तेज़ 7000 रनों का रिकॉर्ड भी था, जिसे हाशिम अमला ने इंग्लैंड के खिलाफ हालिया एकदिवसीय सीरीज के दौरान तोड़ा था। इससे पहले कोहली के नाम सबसे तेज़ 5000 और 6000 रन का भी रिकॉर्ड था और वो रिकॉर्ड भी हाशिम अमला ने ही तोड़ा था। सबसे तेज़ 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की अगर बात करें तो टॉप 10 में भारत के 4 बल्लेबाज मौजूद हैं। कोहली और सौरव गांगुली के अलावा सचिन तेंदुलकर (210 पारी) और महेंद्र सिंह धोनी (214 पारी) का नाम लिस्ट में शामिल है। इनके अलावा ब्रायन लारा (211 पारी), सईद अनवर (218 पारी), डेसमंड हेंस (219 पारी), रिकी पोंटिंग (220 पारी) और क्रिस गेल (221 पारी) टॉप 10 में मौजूद हैं।