विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर हासिल की बड़ी उपलब्धि, वर्ल्ड के सभी क्रिकेटर पीछे

भारत (India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस बार पिच पर नहीं बल्कि कहीं और शतक दर्ज किया है, क्योंकि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स रखने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इस उपलब्धि के बाद विराट कोहली के फैन्स को सबसे ज्यादा खुश देखा जा सकता है क्योंकि इतने फॉलोवर होने की कल्पना उन्होंने ने भी नहीं की होगी।

विराट कोहली एशिया फेसिफिक क्षेत्र में इस स्तर तक पहुँचने वाले पहले व्यक्ति हैं। आईसीसी ने सोमवार को एक ट्वीट किया जिसमें कहा गया कि इन्स्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोवर वाले विराट कोहली पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

विराट कोहली से आगे फुटबॉल खिलाड़ी

बतौर क्रिकेटर पहले स्थान पर होने के अलावा कोहली सभी स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों में चौथे नम्बर पर हैं। स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस मामले में नम्बर एक पर आते हैं। जिनके 265 मिलियन फॉलोवर हैं। उनके बाद अर्जेंटीना के लियोनल मेस्सी का नाम आता है। जिनके 186 मिलियन फॉलोवर हैं। तीसरे स्थान पर ब्राजील के फुटबॉलर नेमार हैं और उनके 147 मिलियन इन्स्टाग्राम फॉलोवर हैं। खास बात यह है कि विराट कोहली से आगे सिर्फ फुटबॉल के खिलाड़ी ही हैं। इसके अलावा अन्य किसी भी स्पोर्ट्स में कोहली से ऊपर कोई दूसरा नाम नहीं है।

विराट कोहली ने पिछले दो सालों में अपने ट्विटर और इन्स्टाग्राम पर काफी ज्यादा फॉलोवर प्राप्त किये हैं और यह सिर्फ और सिर्फ उनके बेहतरीन खेल के कारण संभव हुआ है। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 27 शतक और वनडे में 43 शतक हैं। धाकड़ खेल दिखाने वाले खिलाड़ी का हर कोई फैन होता है और विराट कोहली के नाम बेस्ट बल्लेबाजों में शामिल है। हालांकि पिछले कुछ महीनों से विराट कोहली के बल्ले से शतक देखने को नहीं मिला है। बड़ा स्कोर बनाने में वह नाकाम रहे हैं लेकिन उनका बल्ला कभी भी चल सकता है, इसमें किसी को कोई शक नहीं है।

Quick Links