विराट कोहली ने रचा इतिहास, हासिल किया बड़ा मुकाम; ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी 

India v Australia - T20I: Game 2 - Source: Getty
India v Australia - T20I: Game 2 - Source: Getty

ICC Updates Virat Kohli T20I Rating Points: दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भले ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन आज भी उनकी गिनती इस फॉर्मेट के सबसे खतरनाक प्लेयर्स में होती है। आईसीसी भी इस बात को अच्छे से जानती है। इसी बीच बुधवार को आईसीसी ने किंग कोहली के फैंस को खुशी मनाने का एक बड़ा मौका दिया। दरअसल, आईसीसी ने विराट कोहली की T20I रेटिंग पॉइंट्स को अपडेट कर दिया है। अब उनके रेटिंग पॉइंट्स 897 से बढ़कर 909 हो गए हैं।

Ad

विराट कोहली की T20I रैंकिंग में दिखा जबरदस्त उछाल

36 वर्षीय विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का फैसला लिया था। हालांकि, कोहली ट्रॉफी पर कब्जा जमाकर इस तरह की कोई घोषणा करने वाले हैं, इसका अंदाज किसी को नहीं था। कोहली का मानना था कि इस फॉर्मेट में अब युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलना चाहिए। कोहली की इस घोषणा के बाद रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था।

आईसीसी ने आज भारतीय दिग्गज की रेटिंग पॉइंट्स को अपडेट करके उसे 897 से बढ़ाकर 909 कर दिया। T20I में अब इतने रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले कुल 5 खिलाड़ी हो गए हैं। वहीं, विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में 900 प्लस रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं। टेस्ट फॉर्मेट में कोहली 937 पॉइंट्स प्राप्त करने में कामयाब रहे हैं। वहीं, वनडे में उनकी सर्वाधिक रेटिंग 911 पॉइंट्स रही है।

Ad

हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से भी कोहली ने लिया था संन्यास

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा होने से पहले विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट से भी संन्यास की घोषणा कर दी थी। कोहली का ये ऐलान रोहित शर्मा के संन्यास के बाद किया। कई एक्सपर्ट्स का मानना था कि उन्हें अभी इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने की जरूरत नहीं थी। दोनों दिग्गज अब वनडे खेलेंगे। मंगलवार को बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया भी था कि कोहली और रोहित वनडे खेलने के लिए उपलब्ध हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications