विराट कोहली के नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि, पिछले 25 साल के गूगल के इतिहास में...

India v New Zealand: Semi Final - ICC Men
India v New Zealand: Semi Final - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भले ही पिछले 10 साल से आईसीसी का कोई टाइटल नहीं जीता है और ना ही कोई आईपीएल टाइटल जीता है लेकिन इसके बावजूद उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि विराट कोहली सर्च इंजन गूगल के 25 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर हैं। पिछले 25 साल में लोगों ने जितना उन्हें गूगल पर सर्च किया है, उतना किसी और क्रिकेटर को नहीं किया है।

दरअसल गूगल के लॉन्च के 25 साल पूरे हुए हैं और इस मौके पर उन्होंने एक लिस्ट जारी की, जिसमें उन शख्सियतों के नाम हैं जिन्हें पिछले 25 साल में सबसे ज्यादा सर्च किया गया। जब बात क्रिकेट की आई तो इसमें विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर है। गूगल ने अपने वीडियो में विराट कोहली को दिखाया भी। एम एस धोनी, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा जैसे क्रिकेटर भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं लेकिन विराट कोहली गूगल के इतिहास में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं।

क्रिस्टियानो रोनाल्डों हैं दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एथलीट

वहीं दुनिया में सबसे ज्यादा जिस एथलीट को सर्च किया गया तो ओवरऑल इस मामले में फुटबाल के दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले नंबर पर हैं। रोनाल्डो ने अपने चिर-प्रतिद्वंदी लियोनल मेसी को पछाड़कर ये उपलब्धि हासिल की। दिलचस्प बात ये है कि विराट कोहली खुद क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बहुत बड़े फैन हैं।

आपको बता दें कि विराट कोहली ने हाल ही में संपन्न हुए वर्ल्ड कप 2023 के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 11 पारियों में 3 शतक और 6 अर्धशतक जमाये थे। इस दौरान उनका औसत 95.62 का रहा था। वहीं विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के दौरान वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम तिया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now