Virat Kohli Big Statement : भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में संन्यास से वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली ने इस बात की तरफ इशारा किया है कि वो सिर्फ एक मुकाबले के लिए टी20 इंटरनेशनल से अपना रिटायरमेंट वापस ले सकते हैं। विराट कोहली ने इसके लिए एक बड़ी शर्त रख दी है और कहा है कि अगर ऐसा हुआ तो फिर वो सिर्फ एक मुकाबले के लिए संन्यास से वापसी कर सकते हैं।
दरअसल क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के लिए काफी कवायद चल रही है। इस तरह की खबरें हैं कि 2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट को भी शामिल किया जाएगा। इसको लेकर काफी ज्यादा चर्चा की जा रही है। इसी कड़ी में विराट कोहली का एक बयान आया है जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
ओलंपिक के लिए रिटायरमेंट से वापस आ सकते हैं विराट कोहली
विराट कोहली के मुताबिक वो ओलंपिक मेडल जीतना चाहते हैं और अगर उन्हें भारत के लिए फाइनल मैच खेलने का मौका मिले तो फिर वो रिटायरमेंट से वापस आ सकते हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम से इतर बातचीत के दौरान कहा,
अगर भारतीय टीम 2028 के ओलंपिक फाइनल में पहुंचती है तो फिर मैं शायद सिर्फ उस एक मैच के लिए रिटायरमेंट से वापस आने के बारे में सोचूं। एक ओलंपिक मेडल जीतना काफी शानदार होगा।
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीतने के बाद लिया था संन्यास
विराट कोहली ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने कहा था कि वो अब आगे टी20 इंटरनेशनल नहीं खेलेंगे और भारत के लिए केवल वनडे और टेस्ट में ही खेलते हुए नजर आएंगे। हाल ही में विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने इस दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया था। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी।
विराट कोहली अब आईपीएल की तैयारियों में जुटे हुए हैं। अगले दो महीने तक वो आईपीएल में बिजी रहेंगे और इसके बाद टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड का दौरा करेंगे।