भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 12 साल के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में विराट ने कई मुकाम हासिल किये हैं। विराट कोहली के नाम दुनिया का लगभग हर रिकॉर्ड है और आने वाले सालों में वो कई और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
उनके जन्मदिन के मौके पर आइये जानते हैं कप्तान कोहली की ज़िंदगी से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में।
विराट कोहली के जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर, 1988 को दिल्ली के एक मध्य-वर्गीय परिवार में हुआ था। हालांकि विराट के दादा मध्यप्रदेश के छोटे से शहर कटनी में रहते थे लेकिन 1961 में कोहली के पिता अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली आकर बस गए थे।
विराट का निक नेम
विराट का निकनेम चीकू है। दिल्ली टीम के पूर्व कोच अजित चौधरी ने उन्हें यह नाम दिया था। दरअसल, जब विराट दिल्ली रणजी टीम में शामिल थे तो वह चिकू नाम के एक कार्टून चरित्र की कॉमिक्स पढ़ते थे, जिस वजह से उन्हें यह नाम दिया गया।
पिता की मौत के बावजूद खेले थे मैच
2006 में कोहली के पिता की मृत्यु हो गई। कोहली उस समय दिल्ली की रणजी टीम का हिस्सा थे। अपने पिता की मौत के अगले ही दिन कोहली कर्नाटक टीम के खिलाफ मैदान पर उतरे और 90 रनों की शानदार पारी खेली थी। आपको बता दें विराट के पिता ही पहली बार उन्हें स्कूटर पर बैठा कर दिल्ली क्रिकेट अकादमी में लेकर गए थे।
अब तक बनाए इतने रन
विराट ने 248 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 11867 रन जबकि 86 टेस्ट मैचों में 7240 और 82 टी-20 मैचों में 2794 रन बनाए हैं। आईपीएल में अभी तक कोहली ने 191 मैचों में 5872 रन बनाए हैं।
अंडर-19 विश्व कप जीता
2008 में, विराट की कप्तानी में भारत की अंडर-19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व कप जीता था। गौरतलब है कि इसी साल विराट ने श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम में अपने अंतराष्ट्रीय करियर का आगाज़ किया था।
ये भी पढ़ें: बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 युवा खिलाड़ी जो आगे चलकर भारत के स्टार प्लेयर बन सकते हैं