2.पाकिस्तान के खिलाफ 2012 एशिया कप में 183 रनों की पारी
सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद की शतकीय पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने 329 का बेहतरीन स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का विकेट जल्द ही गंवा दिया। जब कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये तो उसका इरादा स्पष्ट था। उन्होंने सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के साथ महत्वपूर्ण रन जोड़े और आवश्यक रन रेट को हमेशा बनाए रखा।
विराट ने 211 मिनट के लिए बल्लेबाजी की और 148 गेंदों पर लाजवाब 183 रन बनाए। कप्तान कोहली ने अपनी पारी में 22 चौके और 1 छक्का लगाया। उनकी इस जबरदस्त पारी की बदौलत भारतीय टीम ने लक्ष्य को 330 रनों के विशाल लक्ष्य को 47.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।
Edited by सावन गुप्ता