1.श्रीलंका के खिलाफ 2012 सीबी सीरीज में 133 रन
2011-12 में भारत एक कठिन दौर से गुजर रहा था। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला 0-4 से हारने के बाद भारत को त्रिकोणीय सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ अपने अंतिम ग्रुप स्टेज मैच में जीत की आवश्यकता थी। इसके अलावा,उन्हें एक बोनस प्वाइंट जीत की जरूरत थी (अंक तालिका मेंश्रीलंका से आगे रहने के लिए)। श्रीलंका के बल्लेबाजों ने पहले बैटिंग करते हुए 320 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिये थे।
भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए 40 ओवरों के अंदर ही इस लक्ष्य को हासिल करना था। 320 के स्कोर को देखते हुए ऐसा करना लगभग असंभव लग रहा था लेकिन कप्तान कोहली ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से ऐसा कर दिखाया।
विराट कोहली ने सिर्फ 86 गेंद पर 16 चौके और दो छक्के की मदद से 133 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 36.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। लसिथ मलिंगा ने इस मैच में 7.4 ओवर में ही 96 रन दे दिए थे।