Virat Kohli fastest to 27000 international runs: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में शुरूआती तीन दिन में बारिश ने खाफी खलल डाला, जिसके कारण दूसरे और तीसरे दिन खेल बिलकुल भी नहीं हो पाया लेकिन चौथे दिन कोई रुकावट नहीं आई और जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है। इस बीच भारत की पहली पारी के दौरान विराट कोहली ने बल्लेबाजी में इतिहास रच दिया और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27000 रन का आंकड़ा हासिल करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बज गए हैं। कोहली ने सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
विराट कोहली ने पूरे किए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27000 रन
टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली के निशाने पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27000 रन का आंकड़ा काफी समय से है लेकिन वह इसे श्रीलंका दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज में हासिल करने से चूक गए थे। वहीं चेन्नई टेस्ट में कोहली ऐसा नहीं कर पाए थे और 35 रन से पीछे रह गए थे। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि वह कानपुर में ऐसा कर लेंगे लेकिन बारिश ने शुरूआती तीन दिन में मौका नहीं दिया। हालांकि, चौथे दिन कोहली को बल्लेबाजी का मौका मिला और उन्होंने 35 गेंद पर चार चौके व एक छक्के की मदद से 47 रन की तेजतर्रार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने जैसे ही 35वां रन लिया, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27000 रन पूरे कर लिए।
विराट कोहली ने कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक सबसे तेज 27000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भारत के ही सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था। तेंदुलकर ने 623 पारियों में ऐसा किया था, जबकि इसके बाद कुमार संगकारा मौजूद और रिकी पोंटिंग मौजूद थे। संगकारा ने 648 और पोंटिंग ने 650 पारियां ली थीं। हालांकि, अब तीनों ही दिग्गजों को कोहली ने पीछे छोड़ दिया है और उन्होंने 594 पारियों में ही ऐसा कर दिया।
विराट कोहली के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने साल 2008 में डेब्यू किया था और तब से लेकर अभी तक ढेर सारे रन बनाए हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा सफलता कोहली को वनडे क्रिकेट में मिली है। मौजूदा समय में कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 27012 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 80 शतक और 140 अर्धशतक भी आए हैं।