विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से अपने संन्यास को लेकर तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात

South Africa v India: Final - ICC Men
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लिया था

Virat Kohli Reacts on His T20I Retirement : भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद अपने संन्यास को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल भारत ने जैसे ही दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला जीता था, उसके तुरंत बाद विराट कोहली ने इस फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने भी संन्यास ले लिया था। कोहली ने मैच के बाद ऐलान किया कि वो टी20 अंतर्राष्ट्रीय से अब संन्यास ले रहे हैं और केवल वनडे और टेस्ट ही अब खेलेंगे।

Ad

विराट कोहली के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 उतना खास नहीं गया था। वो लगातार फ्लॉप हो रहे थे। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में उन्होंने जरूर बड़ी पारी खेली थी। जरूरत के समय सबसे बड़ी पारी विराट कोहली ने ही खेली थी।

मैं संन्यास का फैसला पहले ही ले चुका था - विराट कोहली

वहीं अब विराट कोहली ने अपने संन्यास के इस फैसले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरसीबी के पोडकास्ट पर बातचीत के दौरान कहा,

मैं गर्वित महसूस करने से ज्यादा आभारी था। मुझे पता था कि इस फाइनल मैच के बाद मैं संन्यास लेने वाला हूं। मैच का नतीजा चाहे जो निकलता मैं अपना फैसला ले चुका था। मैं पूरी तरह से स्पष्ट था कि यह मेरा आखिरी टूर्नामेंट है। ईमानदारी से कहूं तो मैं उस कॉन्फिडेंस के साथ खेल ही नहीं पा रहा था। हालांकि जब चीजें आपके हिसाब से होनी होती हैं तो मुझे तीन गेंद मिली और उन तीनों पर बाउंड्री मिल गई। मैं कहने लगा कि यह क्या गेम है।

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जबरदस्त पारी खेली थी। उन्होंने 56 गेंद पर शानदार 79 रन बनाए थे और इसी वजह से भारतीय टीम एक बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।

आपको बता दें कि टी20 इंटरनेशनल से विराट कोहली भले ही संन्यास ले चुके हैं लेकिन आईपीएल में उनका शानदार खेल जारी है। वो इस वक्त आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इससे पता चलता है कि उनका टी20 का गेम अभी भी काफी शानदार है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications