IND vs SL : विराट कोहली ने तोड़े सचिन तेंदुलकर के दो बड़े रिकॉर्ड, शतक लगाकर किया कमाल 

विराट कोहली ने एक और शतकीय पारी खेली
विराट कोहली ने एक और शतकीय पारी खेली

भारत और श्रीलंका के बीच तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले (IND vs SL) में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने वनडे करियर का 46वां शतक जड़ दिया। कोहली ने इस साल का अपना दूसरा और अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 74वां शतक जड़ा। इस शतक के साथ ही उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये।

विराट ने घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। भारत में खेलते हुए तेंदुलकर ने 160 पारियों में 20 वनडे शतक शतक बनाये थे, जबकि कोहली ने 101 पारियों में 21 शतक जड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। कोहली ने 2019 से भारत में कोई शतक नहीं बनाया था लेकिन मौजूदा सीरीज के पहले मैच में उन्होंने शतक लगाकर तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी और तीसरे वनडे में उस रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाबी हासिल की।

एक विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने विराट कोहली

विराट कोहली ने अपनी शतकीय पारी से सचिन तेंदुलकर के एक और रिकॉर्ड को भी तोड़ा। वनडे क्रिकेट में किसी एक विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में कोहली ने तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे करियर में 9 शतक जड़े थे लेकिन कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक जड़कर, उनके खिलाफ अपने करियर का 10वां वनडे शतक जड़ा और यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। श्रीलंका के बाद, विराट ने सबसे ज्यादा 9 वनडे शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाये हैं।

वहीं इसी मैच के दौरान विराट कोहली ने श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने को भी वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया। जयवर्धने के 12650 वनडे रन थे, वहीं कोहली के 12700 से ज्यादा रन हो गए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में वह पांचवें स्थान पर आ गए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar