भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार से 3 मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SL) की शुरुआत हुई। गुवाहाटी में खेले जा रहे पहले ही वनडे मैच में टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से एक और शतक निकला। विराट कोहली ने जोरदार बल्लेबाजी की और उन्होंने 87 गेंद में 113 बनाते हुए अपने वनडे करियर का 45वां शतक बनाया। कोहली ने 12 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार शतक जड़ते हुए रिकॉर्ड बुक में कई और रिकॉर्ड्स दर्ज कराएं हैं। उन्होंने इस पारी से ना केवल सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, वहीं एक खास रिकॉर्ड की बराबरी भी की।
विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे कर दिया है। कोहली का श्रीलंका के खिलाफ यह नौवां वनडे शतक है, वहीं तेंदुलकर के नाम आठ शतक दर्ज हैं। इस तरह वह अपने आदर्श खिलाड़ी से आगे निकल गए हैं।
घरेलू सरजमीं पर सर्वाधिक वनडे शतक लगाने के मामले में तेंदुलकर के बराबर पहुंचे विराट
इतना ही नहीं भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज ने इस पारी से कुछ और रिकॉर्ड्स में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। उनमें से एक घरेलू सरजमीं पर उनके बल्ले से 20वां वनडे शतक निकला। घर में 2019 के बाद से कोहली ने पहला शतक जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के भारतीय सरजमीं पर 20 वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की। तेंदुलकर ने इतने शतकों के लिए 160 पारियां खेली थी, वहीं कोहली ने महज 99 पारियों में ही इस आंकड़े को हासिल कर लिया। उनकी नजर अब आगामी मैचों में तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को भी अपने नाम करने की होगी।
दाएं हाथ के बल्लेबाज की जबरदस्त शतकीय पारी की मदद से भारत ने पहले वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 373/7 का स्कोर बनाया।