Virat Kohli brother slams Rahul Vaidya: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली पिछले कुछ समय से लगातार सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं। टीवी एक्टर राहुल वैद्य लगातार विराट कोहली पर तंज कस रहे हैं। इस मामले पर विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने राहुल वैद्य को जमकर लताड़ लगाई है। आपको विस्तार से बताते हैं क्या है पूरा मामला
राहुल वैद्य के विरोध में उतरे विराट कोहली के भाई
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने राहुल वैद्य को लताड़ लगाते हुए एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर की जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। विकास कोहली ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, ‘बच्चे इतनी मेहनत अगर अपनी सिगिंग पर कर लो, तो शायद अपनी मेहनत से प्रसिद्ध हो जाओ।' इसके आगे उन्होंने लिखा, ‘इस वक्त जहां पूरा देश हालिया तनाव को लेकर चिंतित है कि क्या चल रहा है, इधर यह बेवकूफ इंसान विराट का नाम लेकर कैसे फेमस हुआ जाए, इस मिशन पर लगा हुआ है। कितना लूजर है ये।’ विराट कोहली के नाम से फेमस होना चाहता है।
दरअसल अवनीत कौर फोटो लाइक मामले पर राहुल वैद्य ने विराट कोहली पर तंज कसते हुए कहा था कि विराट कोहली ने अपने मुझे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है, लेकिन मुझे लगता है कि विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक नहीं किया है। बल्कि इंस्टा के एल्गोरिदम ने उन्हें ब्लॉक कर दिया होगा। जिसके बाद राहुल वैद्य ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए, ट्रोलिंग के बाद राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर विराट कोहली के फैंस को विराट कोहली की तरह जोकर बताया था, जिसके बाद से यह मामला सोशल मीडिया की सुर्खियों में है।
जानें क्या था पूरा मामला
दरअसल विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के बर्थडे वाले दिन एक्ट्रेस अवनीत कौर की इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को लाइक की थी, जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद तो सोशल मीडिया पर अलग ही हलचल शुरू हो गई। हालांकि इस मामले को बढ़ता देख विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक स्टोरी पोस्ट कर सफाई दी थी कि फीड साफ करते समय एल्गोरिदम ने गलती से इंटरैक्शन दर्ज कर लिया। उन्होंने कहा कि उनका कोई इरादा नहीं था और लोगों से बेवजह बातें ना बनाने की अपील की। लेकिन उनकी सफाई के बाद भी यह मामला और बढ़ गया और इस मामले में राहुल वैद्य आ गए।