भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मुंबई में एक भव्य विला के मालिक बन गए है। कोहली ने 23 फरवरी को मुंबई के आवास लिविंग में 2000 वर्ग फुट का विला खरीदा है। 34 वर्षीय इस बल्लेबाज के लग्जरी बंगले की कीमत 6 करोड़ रूपये है। बता दें कि कोहली की अलीबाग इलाके में यह दूसरी संपत्ति है। इससे पहले वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई के वर्ली इलाके में ओंकार टावर में घर खरीद चुके हैं। अलीबाग एरिया में स्थित विराट का यह विला भी काफी आलीशान है। एक रिपोर्ट के अनुसार, एडवोकेट महेश म्हात्रे ने बताया कि कोहली को यह बंगला प्राकृतिक सुंदरता के कारण पसंद है। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि, विराट के बड़े भाई विकास कोहली ने सब-रजिस्ट्रार कार्यलय जाकर पंजीकरण औपचारिकताओं को पूरा किया और कोहली ने स्टांप ड्यूटी के तौर पर 36 लाख रूपये का भुगतान किया है। एडवोकेट ने बताया, विराट वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम के साथ है। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में कोहली के भाई ने सभी प्रक्रिया को पूरा किया। आप देखें विराट कोहली के नए विला का वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि विराट कोहली की अलीबाग इलाके में खरीदी गई यह दूसरी संपत्ति है। इससे पहले उन्होंने 1 सितंबर, 2022 को पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ जिराड विलेज में 36,059 वर्ग फुट में फैले शानदार फार्म हाउस को खरीदा था, जिसकी कीमत करीब 19.24 करोड़ रुपये थी। उस समय भी विराट के भाई ने ही सारी प्रक्रिया पूरी करवाई थी।वहीं क्रिकेट की बात करें तो कोहली इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने में व्यस्त हैं, जिसमें अभी तक उनका बल्ला शांत रहा है। सीरीज के पहले दो मैचों की तीन पारियों में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 76 रन बनाये हैं। हालाँकि, फैंस को उम्मीद है कि सीरीज के आखिरी दो मैचों में कोहली के बल्ले से बड़ी पारी जरूर आएगी।