भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जानी वाली बॉर्डर-गावस्कर (BGT) ट्रॉफी को शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 (IND vs NZ) सीरीज में आराम दिया गया है। जनवरी की शुरुआत में कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में दो शतक जड़ते हुए अपने साल की बेहतरीन शुरुआत की थी। इस सीरीज में भी टीम इंडिया (Indian Cricket Team) को अपने स्टार बल्लेबाज कोहली से काफी उम्मीदें होंगी।
मौजूदा समय में पूर्व भारतीय कप्तान विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ ऋषिकेश की यात्रा पर हैं। बुधवार को कोहली ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह वामिका के साथ पहाड़ी रास्तों पर ट्रैकिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
कोहली द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, आप जैसे आइडल से इस तरह की पोस्ट देखना अच्छा लगता है। कोहली के अलावा अनुष्का शर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रैकिंग के दौरान ली गई कुछ बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से कोहली भारतीय टीम में वापसी करेंगे। सीमित ओवरों के प्रारूपों में कोहली अपनी लय हासिल कर चुके हैं और टेस्ट फॉर्मेट में भी वह टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। इस वजह से अहम सीरीज के शुरू होने से पहले कोहली खुद को तरोताजा रखने के लिए ऋषिकेश पहुंचे हैं।
विराट कोहली ने आखिरी टेस्ट शतक बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में लगाया था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली की फॉर्म टीम इंडिया के लिए काफी अहम है क्योंकि भारत की निगाहें आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर होंगी। सीरीज का आगाज 9 फरवरी से नागपुर में खेले जाने वाले टेस्ट से होगा।