"विराट कोहली को हटाए जाने पर हैरान हूँ," कोच ने दिया बयान

विराट कोहली अब सिर्फ टेस्ट टीम के कप्तान हैं
विराट कोहली अब सिर्फ टेस्ट टीम के कप्तान हैं

विराट कोहली (Virat kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा अपने शिष्य को वनडे कप्तानी से हटाए जाने को लेकर हैरान हुए हैं। बीसीसीआई ने विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बना दिया है। कोहली अब सिर्फ लम्बे प्रारूप के लिए भारत के कप्तान रह गए हैं। सफेद गेंद क्रिकेट में दोनों प्रारूप के कप्तान रोहित शर्मा हैं। चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने कोहली को कप्तानी से हटाने का फैसला मीटिंग से कुछ देर पहले बताया।

इंडिया न्यूज पर चर्चा के दौरान राजकुमार शर्मा ने कहा कि यह निश्चित रूप से चौंकाने वाला है और मेरे लिए भी यह खबर है कि विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा कुछ कहा। ऐसा क्यों हुआ और ऐसा क्यों नहीं होना चाहिए था, इस बारे में मैं क्या टिप्पणी करूं।

विराट कोहली को प्रदर्शन के आधार पर हटाया गया है या नहीं, इस पर शर्मा ने कहा कि मैं इस पर बहुत अधिक टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा। मैं केवल इतना कहना चाहूंगा कि वे ऑथोरिटी हैं और उन्होंने जो भी निर्णय लिया है, उन्होंने इसे सोच-समझकर लिया होगा और इस बारे में मेरे बयान का कोई महत्व नहीं है।

विराट कोहली टी20 प्रारूप में कप्तानी छोड़ चुके हैं
विराट कोहली टी20 प्रारूप में कप्तानी छोड़ चुके हैं

उल्लेखनीय है कि विराट कोहली ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में टी20 कप्तानी से हटने को लेकर बयान दिया। कोहली ने कहा कि मैंने जब कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया था, तब बीसीसीआई की तरफ से मुझे रोकने का प्रयास नहीं हुआ था। कोहली का बयान बोर्ड अध्यक्ष गांगुली के बयान से विरोधाभास रखता है। गांगुली ने कहा था कि हमने कोहली को रोकने का प्रयास किया था। हालांकि इस बयान के बाद सौरव गांगुली के ऊपर भी सवाल खड़े हुए हैं। दादा को ट्विटर पर फैन्स ने ट्रोल भी किया है। विराट कोहली और भारतीय टेस्ट टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भर चुके हैं।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now