16 साल पहले 'विराट युग' की हुई थी शुरुआत, 80 शतक और 26 हजार से ज्यादा रन; वर्ल्ड क्रिकेट में किंग कोहली का राज 

virat kohli completed 16 years in international cricket
विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 16 साल (Photo Credit: X/@JassiBhardwaj9, @imVkohli, @IndianTweetrian, @ViratGang)

Virat Kohli 16 Years in International Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 16 साल पूरे कर लिए हैं। कोहली ने दाम्बुला में 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे मुकाबले से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी। हालांकि, उनका डेब्यू मैच ज्यादा खास नहीं रहा था और वह सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन फिर कुछ साल में ही नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए।

विराट कोहली ने अपने 16 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कई जबरदस्त रिकॉर्ड कायम किए। इसी के चलते महेंद्र सिंह धोनी के बाद, कोहली को भारत की तीनों फॉर्मेट में कमान सौंपी गई थी। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने कई जबरस्त सीरीज भी जीत दर्ज की। कोहली अपने करियर में 2011 वनडे वर्ल्ड कप, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी और 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा अब तक रह चुके हैं।

2008 में वनडे डेब्यू के बाद, विराट कोहली ने भारत के लिए साल 2010 में टी20 और 2011 में टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने अब तक के क्रिकेट करियर में 113 टेस्ट, 295 वनडे और 125 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। हालांकि, अब वह टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं।

विराट कोहली के नाम दर्ज हैं कुछ बड़ी उपलब्धियां

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। वह क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे में 50 शतक बनाए हैं। आइए नजर डालते हैं कोहली की कुछ खास और बड़ी उपलब्धियों पर:

1. सचिन तेंदुलकर के बाद सर्वाधिक शतक- विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 80 शतक हैं, जो कि सचिन तेंदुलकर (100) के बाद किसी खिलाड़ी द्वारा दूसरे सर्वाधिक हैं। इसी के साथ विराट कोहली वनडे में 50 शतक का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं। कोहली ने यह कारनामा बीते वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शतक जड़ते हुए किया था।

2. भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान - विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। इस दौरान टीम इंडिया अपनी बादशाहत कायम करते हुए लगभग 6 साल तक शीर्ष पायदान पर रही थी। कोहली की कप्तानी में भारत ने कुल 68 टेस्ट मैच खेलते हुए 40 में जीत दर्ज की और 17 में हार का सामना किया, जबकि 11 ड्रॉ रहे।

3. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी- विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। वह इस सूची में इकलौते बल्लेबाज हैं, जो अभी तक क्रिकेट खेल रहे हैं तथा बाकी शीर्ष तीन बल्लेबाजों ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। बता दें कि कोहली ने कुल 533 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 26942 रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now