South Africa v India - 3rd Test - Day 3भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) लगातार कई कीर्तिमान बनाते जा रहे हैं। अपने 100वें टेस्ट मैच के दौरान भी उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे कर लिए हैं। श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने ये कीर्तिमान हासिल किया।विराट कोहली ने इससे पहले 99 टेस्ट मैचों में 7962 रन बनाए थे। श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच में 38 रन और बनाने के साथ ही वो 8000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए। विराट कोहली के अब 100 टेस्ट मैचों में 8000 से ज्यादा रन हो गए हैं।BCCI@BCCI.@imVkohli breaches another milestone on his momentous day.8000 and counting runs in whites for him #VK100 @Paytm #INDvSL1:15 AM · Mar 4, 2022633123.@imVkohli breaches another milestone on his momentous day.8000 and counting runs in whites for him 👏👏#VK100 @Paytm #INDvSL https://t.co/EDZz9kPZwyविराट कोहली ने 169वीं टेस्ट पारी में पूरे किए 8000 रनविराट कोहली से पहले कई दिग्गज भारतीय बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन बनाने का कारनामा कर चुके हैं। पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 154 पारियों में अपने 8000 टेस्ट रन पूरे किए थे। वहीं टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ ने 157 पारियों में 8000 रनों का आंकड़ा हासिल किया था। वीरेंदर सहवाग ने 160 पारियों में, सुनील गावस्कर ने 166 और वीवाएस लक्ष्मण ने 201 पारियों में 8000 रन पूरे किए थे। विराट कोहली ने 169वीं पारी के दौरान ये कीर्तिमान हासिल किया।आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही विराट कोहली 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारतीय क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। विराट कोहली से पहले 11 और भारतीय क्रिकेटर हैं जो 100 टेस्ट मैच खेलने का कारनामा कर चुके हैं। इनमें से सचिन तेंदुलकर ने तो 200 टेस्ट मैच खेले हैं और वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं।