भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन खबरों को अफवाह बताया है जिसमें कहा गया था कि वो साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में नहीं खेलना चाहते हैं और उन्होंने बीसीसीआई से लीव की मांग की है। विराट कोहली ने कहा है कि वो हमेशा वनडे सीरीज में खेलने के लिए उपलब्ध थे और इस तरह की खबरें पूरी तरह से अफवाह हैं।
इससे पहले खबरें आई थीं कि विराट कोहली टेस्ट सीरीज के बाद ब्रेक लेंगे और वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। खबरें आई थीं कि विराट कोहली अपनी बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए छुट्टी लेंगे और उन्होंने अपने इस फैसले के बारे में बीसीसीआई को पहले ही बता दिया है। कोहली की बेटी का जन्मदिन 11 जनवरी को है और टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद कोहली अपनी फैमिली के साथ छुट्टियों पर चले जाएंगे।
मैं हमेशा वनडे सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हूं - विराट कोहली
हालांकि विराट कोहली ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया और इन्हें अफवाह बताया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा "मैं हमेशा सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहता हूं। आपको ये सवाल मुझसे नहीं करना चाहिए, बल्कि उन सूत्रों से करना चाहिए जो इस तरह की खबरें लिखते हैं। जो भी लोग इस तरह की खबरें लिख रहे हैं उनकी कोई क्रेडिबिलिटी नहीं है। मैं हमेशा वनडे सीरीज में खेलना चाहता था।"
आपको बता दें कि ऐसी खबरें आई थीं कि विराट कोहली वनडे की कप्तानी से हटाए जाने से नाराज थे और इसी वजह से वो वनडे सीरीज में नहीं खेलना चाहते थे। वहीं जब चोट की वजह से रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए तो फिर इन खबरों को और बल मिल गया। हालांकि अब कोहली ने खुद ये साफ कर दिया है कि इस तरह की खबरें पूरी तरह से गलत थीं और वो वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हैं।