टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे में अपना 50वां शतक लगा दिया है और इसके बाद उनको लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। विराट कोहली की जमकर तारीफ की जा रही है। इसी कड़ी में अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान ने भी विराट कोहली की काफी तारीफ की है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। विराट कोहली ने 113 गेंद पर 117 रनों की जबरदस्त शतकीय पारी खेली। ये उनके वनडे करियर का 50वां शतक है और अब वो वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली ने महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा जिनके 49 शतक थे। खास बात ये है कि विराट कोहली ने जब ये रिकॉर्ड तोड़ा तो उस वक्त सचिन तेंदुलकर मैदान में मौजूद थे और उन्होंने विराट कोहली को गले लगाकर इसकी बधाई दी।
राशिद खान ने विराट कोहली को दी 50वें शतक की बधाई
राशिद खान ने इस जीत के बाद विराट कोहली की काफी तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट करके कहा,
विराट कोहली को खेलते हुए देखकर काफी अच्छा लगता है। ये एक बेहतरीन पारी थी और उससे भी बड़ी चीज ये है कि ये काफी बड़ी उपलब्धि है। विराट कोहली को नमन है।
आपको बता दें कि विराट कोहली के शानदार शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल मुकाबले में हराकर वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। विराट कोहली ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी शतक लगाया। वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 7 विकेट चटकाए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।