भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में क्रिकेट खेलने के लिए आमंत्रण मिल सकता है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने कहा है कि वो विराट कोहली को इन्वाइट करेंगे और ये कोहली के ऊपर है कि वो खेलना चाहते हैं या नहीं।
दरअसल आईपीएल की तर्ज पर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भी एक लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस लीग का डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस राशिद लतीफ को बनाया गया है और वो चाहते हैं कि विराट कोहली भी पीओके में जाकर क्रिकेट खेलें। इससे पहले टूर्नामेंट के प्रेसिडेंट आरिफ मलिक ने भी यही बात कही थी कि विराट कोहली को क्रिकेट खेलने के लिए आमंत्रित किया जा सकता है।
हमें विराट कोहली को खेलने के लिए आमंत्रित करना चाहिए - राशिद लतीफ
पाकिस्तान के डॉन न्यूज से बातचीत में राशिद लतीफ ने विराट कोहली को आमंत्रित करने की बात कही। उन्होंने कहा,
हमें विराट कोहली को आमंत्रित करना चाहिए लेकिन ये उनके ऊपर है कि वो इसमें खेलना चाहते हैं या नहीं। मैंने नजम सेठी को ये भी सलाह दी थी कि वो पीएसएल के लिए बीसीसीआई समेत सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड्स को आमंत्रित करें।
दरअसल आरिफ मलिक ने पहले ये बात कही थी कि वो विराट कोहली को इस लीग में खेलने के लिए आमंत्रित करेंगे लेकिन ये उनके ऊपर है कि वो आते हैं या नहीं। उन्होंने ये भी कहा था कि अगर विराट कोहली एक प्लेयर के तौर पर नहीं आना चाहते हैं तो दूसरे किसी कैपिसिटी के तहत आ सकते हैं। उन्होंने कहा था,
हम सबकुछ शांति के साथ करना चाहते हैं और उसको ध्यान में रखते हुए हम विराट कोहली को लेटर लिख रहे हैं। वो दुनिया के महान प्लेयर्स में से एक हैं।