अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के लिए विराट कोहली पर लग सकता है बैन

विराट कोहली अंपायर से बहस करते हुए
विराट कोहली अंपायर से बहस करते हुए

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के लिए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Koli) पर बैन लगाया जा सकता है। कप्तान कोहली पर एक मैच के लिए बैन लग सकता है।

Ad

दरअसल चेन्नई टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली अम्पायर नितिन मेनन पर भड़क गए। उनके अलावा कोच रवि शास्त्री ने भी अम्पायर के फैसले पर कड़ी नाराजगी जताई। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को नॉट आउट करार देने के बाद यह घटना हुई। दिन के अंतिम ओवर में जो रूट के खिलाफ आउट की अपील के बाद मामला गर्मा गया।

दिन के अंतिम ओवर में इंग्लिश कप्तान जो रूट के खिलाफ अक्षर पटेल की गेंद पर कैच की अपील हुई। कैच ऋषभ पन्त ने पकड़ा था। अम्पायर ने फैसले को नकारते हुए आउट नहीं दिया। इसके बाद रिव्यू लिया गया जिसमें गेंद पैड पर लगकर विकेट पर लगती हुई दिखाई दे रही थी। पिच ऑफ़ स्टंप से बाहर होने के कारण इसे इम्पैक्ट अम्पायर्स कॉल दे दिया गया और जो रूट को नॉट आउट दिया गया।

विराट कोहली ने की अंपायर से बहस

तीसरे अम्पायर का निर्णय आने के बाद विराट कोहली लगातार मैदानी अम्पायर से बहस करते हुए दिखाई दे रहे थे। नितिन मेनन इसे इम्पैक्ट आउट ऑफ़ लाइन बता रहे थे। कुछ देर के लिए मैदान पर माहौल गर्म हो गया। रवि शास्त्री ने ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए इस निर्णय के विरोध में इशारा किया।

अंपायर से बहस के कारण विराट कोहली मुश्किल में पड़ सकते हैं। आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत उनके ऊपर पेनल्टी या बैन भी लगाया जा सकता है। अब देखना ये है कि कप्तान कोहली के ऊपर क्या कार्रवाई होती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications