'कवर ड्राइव मेरी कमजोरी नहीं है,' पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाने वाले विराट कोहली ने क्यों कहा ऐसा; पढ़ें पूरी खबर 

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Photo Credit_Getty)
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Photo Credit_Getty)

Virat Kohli on his fav shot cover drive: भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से पिछले संस्करण के फाइनल की हार का हिसाब चुकता कर लिया। दुबई में खेले गए ब्लॉकबस्टर मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की और इस मैच में टीम इंडिया के किंग विराट कोहली के सिर पर जीत का सेहरा सजा। जहां कोहली ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेलते हुए नाबाद 100 रन बनाए।

Ad

पाकिस्तान के खिलाफ मिली इस जीत के बाद विराट कोहली ने अपने शॉट कवर ड्राइव को लेकर खुलकर बात की। इस शॉट को पिछले कुछ समय से कोहली की कमजोरी माना जाने लगा था। लेकिन उन्होंने जीत के बाद स्पष्ट किया कि भले ही उनके इस शॉट पर काफी संदेह जताया गया हो, लेकिन ये आज भी उनका फेवरेट शॉट है और इस शॉट पर खूब रन बनाए हैं।

कवर ड्राइव नहीं है मेरी कमजोरी

बीसीसीआई टीवी के साथ बात करते हुए विराट कोहली ने कहा,

"पिछले कुछ सालों में मेरी कमजोरी के बारे में काफी संदेह जताया गया है लेकिन मैंने इस शॉट पर काफी रन बनाये हैं। मुझे लगता है कि आज का दिन सिर्फ अपने शॉट्स खेलने के बारे में है और मुझे लगता है कि पहले कुछ बाउंड्री पर मुझे कवर ड्राइव मिली, इसलिए मुझे वास्तव में बस इसे थोड़ा आगे बढ़ने देना था और जोखिम लेना था और अपने शॉट के साथ आगे बढ़ना था क्योंकि जब मेरे पास इस तरह के शॉट थे और जब मैंने वहां से बाहर बल्लेबाजी की तो मैंने इन पर नियंत्रण महसूस किया।"

इसके बाद विराट कोहली ने आगे कहा,

"यह मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर एक अच्छी पारी थी। मैं बल्लेबाजी करने में कैपेबल था और जीत में योगदान देना चाहता था क्योंकि यह अहम मैच था, जाहिर है कि यह बहुत अच्छा लगा।"
Ad

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के दौरान रही है मेरी अलग जिम्मेदारी

इसके बाद कोहली ने कहा,

"हां यह जरूरी था कि आप जीत हासिल करें, ताकि आप क्वालीफाई कर सकें। एक बात जो मैंने हमेशा तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने के बारे में सोची थी, वह यह कि रिस्क को कम से कम लिया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि मेरी टीम जीतने की स्थिति में रहे और हमारे पास एक मौका था, हमें स्पष्ट रूप से उतना ही बेहतर फॉलो करना था और मैं हमेशा और हमेशा उस तरह की स्थिति को पसंद करता था, लेकिन सालों से मेरी भूमिका वही रही है, चाहे खेल की मांग कुछ भी हो और मैं अपना सिर नीचे रखता हूं और ऐसा करने की कोशिश करता हूं।"
Ad

पाकिस्तान पर मिली इस शानदार जीत को लेकर कोहली ने कहा,

"यह अवसर हमेशा थोड़ा और जीवंत होता है जब पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हैं, खासकर इस अवसर पर क्योंकि उनके पास दोनों देशों के फैंस की समान संख्या होती है हां यह टीम और मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से एक शानदार दिन था।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications