Virat Kohli on Anushka Sharma after Century in Perth: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पर्थ टेस्ट मैच में जीत की तैयारी कर ली है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का सबसे बड़ा आकर्षण विराट कोहली रहे, जिन्होंने अपनी खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए शानदार शतक लगाया। शतक लगाने के बाद किंग कोहली ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए अनुष्का शर्मा को लेकर दिल छू लेने वाली बात कही।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली फिर से नाकाम रहे थे। जिसके बाद उन पर कई सवाल खड़े होने लगे थे। लेकिन मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली ने दिखा दिया कि वो क्यों किंग कहलाते हैं। उन्होंने रविवार को मैच के तीसरे दिन कमाल करते हुए 143 गेंद में शतक पूरा कर अपने करियर का 30वां शतक लगाया। शतक के बाद उन्होंने इसका पूरा श्रेय अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को दिया।
विराट कोहली ने शतक लगाने के बाद अनुष्का शर्मा को दिया पूरा श्रेय
विराट कोहली ने शतक लगाने के बाद बात करते हुए कहा कि,
"मुश्किलों से निकलने से पहले अनुष्का हर मुश्किल समय में मेरे साथ रही हैं। वह पर्दे के पीछे चल रही हर बात को जानती हैं, जब आप अच्छा नहीं खेलते हैं तो आपके दिमाग में क्या चल रहा होता है, आप खुद को तैयार करने के बाद कुछ गलतियां करते हैं।"
इसके बाद कोहली ने आगे कहा कि,
"मैं सिर्फ टीम के लिए योगदान देना चाहता था, मैं सिर्फ दिखावे के लिए इधर-उधर घूमना नहीं चाहता, मुझे देश के लिए प्रदर्शन करने पर गर्व है। बहुत बढ़िया लग रहा है, यह फैक्ट कि वह (अनुष्का शर्मा) यहां हैं, इसे और भी खास बनाता है।"
टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया पर पूरी तरह से नकेल कस ली है। जहां भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 487 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का बहुत ही मुश्किल लक्ष्य दिया है। ऐसे में टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट को अपनी मुठ्ठी में कर लिया है।