पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज दानिश कनेरिया ने विराट कोहली (Virat Kohli) को वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली ना केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के बहुत बड़े खिलाड़ी हैं लेकिन बीसीसीआई ने उनको उस तरह का सम्मान नहीं दिया गया।
विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इस तरह की खबरें आ रही हैं कि विराट कोहली ने खुद कप्तानी नहीं छोड़ी है बल्कि चयनकर्ताओं ने उन्हें उनके पद से हटा दिया है और इसको लेकर काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
विराट कोहली जिस सम्मान के हकदार थे उन्हें वो नहीं मिला - दानिश कनेरिया
दानिश कनेरिया ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर विराट कोहली को कप्तानी से हटाए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "क्या बीसीसीआई ने विराट कोहली के साथ सही किया ? मुझे तो नहीं लगता है कि उनके साथ सही किया। उन्होंने उनको सम्मान नहीं दिया। कोहली ने भारत को कप्तान के तौर पर 65 मैच जिताए हैं जो कि भारत की तरफ से कप्तान के तौर पर चौथा सबसे ज्यादा है। सवाल ये है कि जिस खिलाड़ी का कप्तान के तौर पर इतना अच्छा रिकॉर्ड है उसे आपने हटाने से पहले बताया क्यों नहीं। विराट ने कप्तान के तौर पर भी भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें वो सम्मान मिलना चाहिए था। भले ही कोहली ने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है लेकिन जिस तरह से भारतीय टीम की कप्तानी की है उसे देखते हुए वो सम्मान के हकदार हैं।"
आपको बता दें कि विराट कोहली टी20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान पहले ही कर दिया था और अब वनडे की कप्तानी से भी उन्हें हटा दिया गया है।