भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) वर्तमान समय में साल के आखिरी दिनों को अपने परिवार के साथ व्यतीत कर रहे हैं। कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ दुबई में मौजूद हैं। वहां से 31 दिसंबर की सुबह उन्होंने एक खूबसूरत तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की जो कि वायरल हो रही है।
कोहली ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा और वामिका भी नजर आ रही हैं और ये तीनों मिलकर साल का आखिरी सूर्योदय होते देखते नजर आये। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
2022 का अंतिम सूर्योदय।
वहीं यह साल विराट कोहली के करियर के लिए अच्छा रहा। कोहली ने साल का अपना आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला। उस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने मेजबानों को 2-0 से मात दी। हालाँकि सीरीज में विराट बल्ले से कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए। 2023 की शुरुआत में भारत श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी जिसमें सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। 34 वर्षीय ये दिग्गज श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से टीम में वापसी करेगा।
इस वर्ष वनडे फॉर्मेट का वर्ल्ड कप खेला जाना है। इसमें विराट, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की भूमिका अहम रहने वाली है। चयनकर्ता भी चाहते हैं कि इन खिलाड़ियों का ज्यादा फोकस वनडे फॉर्मेट खेलने के ऊपर रहे।
कोहली को अब वनडे में मौके मिलेंगे - संजय मांजरेकर
भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि विराट कोहली का पिछला वर्ल्ड कप काफी अच्छा रहा था। मैं चाहता था कि वह ज्यादा से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलें। बात यह है कि विराट कोहली अब लगातार दबाव का सामना करेंगे। दूसरों से, जिन्हें उनकी जगह अवसर मिल रहे हैं। चूंकि इस वर्ष वनडे वर्ल्ड कप होना है।
मुझे लगता है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें एकदिवसीय में अधिक समय देना चाह रहा है और वनडे क्रिकेट फॉर्म में वापस आने के लिए एक बेहतरीन प्रारूप है। यहीं पर विराट कोहली ने दिखाया है कि वह एक सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी हैं।