Fan entered in ground to touch Virat Kohli: स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली 12 साल से अधिक समय के बाद रणजी ट्रॉफी खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिरोजशाह कोटला में खेला जा रहा ये मैच कोहली की वापसी का गवाह बन रहा है। रेलवे के खिलाफ चल रहे इस मैच में कोहली दिल्ली के लिए खेल रहे हैं। दिल्ली ने टॉस जीतकर इस मुकाबले में गेंदबाजी करने का फैसला लिया था और यही वजह है कि फिलहाल कोहली फील्डिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मैदान में काफी भीड़ है और इस बीच एक युवक सुरक्षा घेरे को तोड़ता हुआ कोहली के पास मैदान में पहुंच गया।
युवक ने सीधे स्लिप में जाकर फील्डिंग कर रहे विराट कोहली का पैर छुआ। उसके पीछे मैदान के चारों ओर से सुरक्षाकर्मी भी दौड़ते हुए आ रहे थे, लेकिन जब तक वे उसके पास पहुंच पाते तब तक उसने कोहली को छू लिया था। इसके बाद लगभग 10 लोगों ने उस युवक को पकड़कर मैदान से बाहर निकाला। इस दौरान स्टेडियम के अंदर के लोग खूब हल्ला मचा रहे थे और वे उसे युवक को सपोर्ट कर रहे थे। अक्सर देखने को मिलता रहा है कि घरेलू क्रिकेट में स्टार क्रिकेटर्स जब भी खेलते हैं तो ऐसे उनसे मिलने के लिए लोग मैदान में पहुंच ही जाते हैं।
कोटला में बुलाई गई पैरामिलिट्री
कोहली के इस मैच में हिस्सा लेने को देखते हुए सुरक्षा और अन्य सभी इंतजाम काफी पुख्ता किए गए थे, लेकिन शायद दर्शकों की भीड़ ने सबकी उम्मीदों को गलत साबित किया है। इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में जितने अधिक लोग पहुंचे हैं उनकी उम्मीद शायद ही किसी को रही होगी। डीडीसीए ने अनुमान लगाया था कि लगभग 10,000 लोग ये मैच देखने के लिए आ सकते हैं, लेकिन वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक दिखाई दे रही है।
दर्शकों के लिए इस मैच में कोई टिकट नहीं लगाया गया है और अधिक भीड़ होने का एक ये भी कारण हो सकता है। बहुत अधिक लोगों के मैदान में पहुंच जाने से सुरक्षा व्यवस्था में भी परेशानियां आ रही थी। इसको देखते हुए तत्काल पैरामिलिट्री फोर्स को मैदान में बुला लिया गया है ताकि वो सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल सकें।