भारत में क्रिकेट को लेकर फैंस के बीच गजब का जुनून देखने को मिलता है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ियों को उनके फैंस फिल्मी सितारों से कहीं ज्यादा प्यार करते हैं। टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) वर्तमान समय में विश्व के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं और उनके चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं। इस बीच कोहली के एक डाई हार्ड फैन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो अपने शादी के दिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कोहली के 74वें अंतरराष्ट्रीय शतक का जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं।
दरअसल, इस फैन का नाम अमन है जो विराट कोहली के बहुत बड़े चाहने वाले हैं। अमन कोहली को सपोर्ट करने के लिए कई बार मैचों के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहते हैं। जब विराट अपना 71वां शतक बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे तो अमन मैच में मैदान में एक पोस्टर लेकर पहुंचे थे। जिस पर लिखा था कि, जब तक विराट अपनी 71वीं सेंचुरी नहीं बनाएंगे। मैं शादी नहीं करूंगा। बीते साल अप्रैल में अमन की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।
इसके बाद कोहली ने बीते साल सितंबर के महीने में अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में अपना 71वां शतक बनाया। बीते दिन अमन ने ट्विटर पर दो तस्वीरें साझा की हैं जिसमें एक तस्वीर तब की है जब उन्होंने कोहली के 71वें शतक के बाद शादी करने का फैसला लिया था, जबकि दूसरी तस्वीर में वो शेरवानी पहने अपनी शादी के दिन कोहली के 74वें शतक की ख़ुशी मनाते दिखाई दे रहे हैं। ट्विटर पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
मैंने सिर्फ 71वां शतक मांगा था लेकिन विराट ने मेरे खास दिन पर 74वीं सेंचुरी बना दी।
गौरतबल है कि कोहली ने अपना 74वां शतक 15 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ हुए तीसरे वनडे मैच में बनाया था। इस मैच में उन्होंने नाबाद 166 रनों की पारी खेली थी और मुकाबले को भारतीय टीम ने 317 रनों से जीता था, साथ ही वनडे इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया था।