चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति को बीसीसीआई ने बर्खास्त कर दिया है। टी20 वर्ल्ड कप में मिली शर्मनाक हार के बाद ये बड़ा फैसला लिया गया है और चेतन शर्मा समेत पूरे सेलेक्शन पैनल को ही बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं इस चयन समिति की बर्खास्तगी के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) फैंस काफी खुश हैं। उनका मानना है कि इसी पैनल ने विराट कोहली को कप्तानी से हटाया था और अब उन्हें खुद हटना पड़ा है।
दरअसल रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने दो बड़े इवेंट खेले लेकिन दोनों ही इवेंट में टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा। टीम इंडिया एशिया कप में फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी और टी20 वर्ल्ड कप में टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में आकर हार का सामना करना पड़ा। टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार से हर कोई निराश था और टीम सेलेक्शन पर काफी सवाल उठे थे और अब चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया है।
चेतन शर्मा को हटाए जाने से विराट कोहली फैंस हुए खुश
चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति के हटने को लेकर फैंस ने ट्विटर पर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं। आइए जानते हैं लोगों ने क्या कहा ?
सबसे पहले चेतन शर्मा और सौरव गांगुली ने ऐसा माहौल बनाया कि विराट कोहली के कप्तानी की वजह से टीम इंडिया आईसीसी की ट्रॉफी नहीं जीत रही है और रोहित शर्मा को कप्तान बना दिया। अब दोनों ही दिग्गजों को बाहर कर दिया गया है और विराट कोहली फॉर्म में आ गए हैं।
सौरव गांगुली चले गए, चेतन शर्मा को जाना पड़ा और विराट कोहली फॉर्म में आ गए हैं।
बीसीसीआई ने विराट कोहली को 18 नवंबर को कप्तानी से हटाया था और अब चेतन शर्मा को 18 तारीख को ही निकाला गया है।
पहले सौरव गांगुली और अब चेतन शर्मा को हटा दिया गया।