जसप्रीत बुमराह ने खुद को बताया टीम इंडिया का सबसे फिट खिलाड़ी, कोहली के फैंस ने सुनाई खरी-खोटी 

Neeraj
Photo Credit: Getty Images
Photo Credit: Getty Images

Jasprit Bumrah Choose Himeself Fittest player of Team India: हर खेल में खिलाड़ी की फिटनेस का अहम रोल रहता है। अच्छी फिटनेस होने से खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी काफी प्रभाव पड़ता है। वर्तमान में अगर टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ी की बात करें, तो ज्यादातर फैंस विराट कोहली का नाम लेंगे। हालांकि, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस बात को नहीं मानते। बुमराह का मानना है कि भारतीय टीम के सबसे फिट खिलाड़ी वो खुद हैं।

जसप्रीत बुमराह ने खुद को बताया टीम इंडिया का सबसे फिट खिलाड़ी

दरअसल, हाल ही में जसप्रीत बुमराह एक इवेंट में शामिल हुए थे। इवेंट के दौरान उनसे भारतीय टीम के सबसे फिट खिलाड़ी के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि आप क्या जवाब खोज रहे हैं, लेकिन मैं अपना नाम लेना चाहूंगा क्योंकि मैं एक तेज गेंदबाज हूं। मैं काफी समय से खेल रहा हूं, इसलिए आप जानते हैं कि तेज गेंदबाज होने और इस देश में गर्मी में खेलने के लिए बहुत सारी चीजों की जरूरत होती हैं। इसलिए मैं हमेशा तेज गेंदबाजों को बढ़ावा दूंगा और मैं हमेशा एक तेज गेंदबाज का नाम लूंगा।'

हालांकि, बुमराह के इस जवाब से कोहली के फैंस को बुरा लगा है। इस वजह से बुमराह सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। आइए कुछ रिएक्शंस देखें:

गौरतलब हो कि इस बात में कोई शक नहीं है कि बुमराह ने खुद को काफी फिट रखा हुआ है और आज भी उनकी लय करियर के शुरुआती दिनों की तरह बरकार है। हालांकि, कोहली ने फिटनेस के मामले में नए बेंच मार्क सेट किए हुए हैं। 35 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस गजब की है और वो युवा खिलाड़ियों को पूरी टक्कर देते हैं। कोहली का उत्साह हर मुकाबले में एक जैसा ही देखने को मिलता है।

जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली अब जल्द बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान एक्शन में दिखेंगे, जिसकी शुरुआत 19 सितम्बर से चेन्नई में खेले जाने वाले मैच से होगी। मेन इन ब्लू का स्क्वाड सीरीज के तैयारी चेन्नई में लगे कैंप में कर रहा है।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now