भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भी खामोश रहा। वो यहां पर दोनों ही पारियों में ज्यादा रन नहीं बना पाए। इसको लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्क वॉ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अब रन नहीं बना पाने का वो दबाव महसूस कर रहे हैं।
दरअसल इंदौर टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली ने 22 रन बनाए थे और दूसरी पारी में वो केवल 13 रन ही बना सके। अभी तक इस सीरीज में उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं आई है। इसी वजह से उनके ऊपर काफी सवाल उठने लगे हैं।
विराट कोहली की किस्मत साथ नहीं दे रही है - मार्क वॉ
मार्क वॉ के मुताबिक विराट कोहली रन नहीं बना पाने का अब वो दबाव महसूस कर रहे हैं। उन्होंने फॉक्स क्रिकेट पर बातचीत के दौरान कहा,
विराट कोहली दबाव महसूस कर रहे हैं, इसमें कोई शक ही नहीं है। मेरे हिसाब से जब वो मैदान में जाते हैं तो थोड़े-बहुत चिंतित रहते हैं। हाल ही में उन्होंने वनडे क्रिकेट में अच्छी बल्लेबाजी की थी। पिछली तीन पारियों में जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की थी उसे देखकर लग रहा था कि वो अच्छे लय में हैं। वो गेंद को अच्छी तरह से मिडिल कर रहे हैं और डिफेंस मजबूत है। बस वो एक गलती करते हैं और आउट हो जाते हैं। उनका लक साथ नहीं दे रहा है।
आपको बता दें कि विराट कोहली का बल्ला इस सीरीज में बिल्कुल भी नहीं चला है। वो रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आएं हैं लेकिन उनकी बल्लेबाजी में आत्मविश्वास जरूर नजर आया है। हालांकि विराट कोहली को इसे रनों में जरूर तब्दील करना होगा। अब उनके पास मात्र एक ही टेस्ट मैच बचा है।