पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन को लगता है कि आईपीएल के इस सीजन का आयोजन दुबई में हो सकता है। उनका कहना है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी ऐसा ही सोचते हैं। स्पोर्ट्सकीड़ा पर फेसबुक लाइव चैट के दौरान अतुल वासन ने बताया कि किस तरह आईपीएल का आयोजन सितंबर में एमिराट्स में हो सकता है।
अतुल वासन ने कहा 'अब लोग इस बारे में बात करे हैं। यहां तक कि मैं कुछ खिलाड़ियों से बात कर रहा था, जिसमें विराट कोहली भी शामिल थे, सबका यही कहना था कि शायद आईपीएल का आयोजन सितंबर में दुबई में हो। मुझे लगता है कि शायद अभी सबका ध्यान वहीं पर है।'
ये भी पढ़ें: आईपीएल कब शुरु होगा, अंशुमान गायकवाड़ ने दिया जवाब
कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में क्रिकेट नहीं हो रहा है। वहीं आईपीएल के आयोजन को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अतुल वासन का मानना है कि दुबई जैसे शहर में आईपीएल का आयोजन करना काफी सही रहेगा क्योंकि इससे स्टेडियम तक आने-जाने में ज्यादा ट्रैवल नहीं करना पड़ेगा। इससे खिलाड़ियों की सेफ्टी रहेगी।
ये भी पढ़ें: विंसी प्रीमियर टी10 लीग- पहले दिन खेले गए सभी मैचों की रिपोर्ट
अतुल वासन का मानना है कि आईपीएल का आयोजन हो सकता है लेकिन रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं होगा
अतुल वासन से जब भारत के घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं के बारे में बात की गई तो उन्होंने साफ कह दिया कि इस साल किसी भी घरेलू टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो पाएगा। वासन का कहना था कि उन्हें नहीं लगता कि रणजी ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट हो पाएंगे।
अतुल वासन ने कहा ' मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ होगा। क्योंकि इन टूर्नामेंट्स में कई सारी टीमें हैं और कई मैचों का भी आयोजन होता है। इसके अलावा खिलाड़ियों को काफी ट्रैवल भी करना होता है। फ्लाइट का किराया भी एक बड़ा फैक्टर साबित हो सकता है। इसलिए इस साल कुछ भी होना संभव नहीं है। हमें नहीं पता कि कितनी फ्लाइट्स शुरु होंगी और उनके टिकट के पैसे कितने होंगे।
ये भी पढ़ें:विराट कोहली सबसे बेहतरीन कवर ड्राइव खेलते हैं - इयान बेल
अतुल वासन का मानना है कि रणजी ट्रॉफी का आयोजन अब हम उस तरह से नहीं कर पाएंगे, जिस फॉर्मेट में इतने सालों तक होता रहा है। उनका मानना है कि शायद अब ऐसा नियम बनाया जाए, जिसमें सभी टीमें अपने जोन में खेलें। उन्हें अपने जोन से बाहर ना जाना पड़े।