Fans reacts as Virat Kohli falls cheaply: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत से पहले उम्मीद लगाई जा रही थी कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि यहां उनका रिकॉर्ड अच्छा है और संभवतः उनका आखिरी टूर भी हो सकता है। विराट ने भी पर्थ में बेहतरीन शतक लगाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे लेकिन इसके बाद उनका बल्ला खामोश ही रहा। सिडनी टेस्ट में भी यही कहानी जारी रही। उन्होंने पहली पारी में 17 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 6 रन आए।
विराट कोहली इस पूरे दौरे पर ऑफ स्टंप के बाहर की लाइन वाली गेंदों के प्रयास में ही आउट हुए और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। उन्हें एक बार स्कॉट बोलैंड ने उसी लाइन में फंसाया और इसके बाद कोहली को निराशा झेलते हुए पवेलियन जाना पड़ा। जिस तरह से कोहली लगातार आउट हो रहे हैं और प्रदर्शन नहीं कर पा रहे, उससे उनके फैंस भी नाराज हैं और कोहली को संन्यास लेने का सुझाव दे रहे हैं।
विराट कोहली को लेकर सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाएं
(विराट कोहली अपने ही हाथों से अपनी ही विरासत को बर्बाद कर रहे हैं। उन्हें डिफेंड करते हुए बहुत हुआ, निश्चित रूप से उनकी तकनीक में गलती है। वह बोलैंड के बनी बन गए हैं।)
(यह मांसपेशियों की याददाश्त नहीं है, यह विराट कोहली के लिए मानसिक थकान और अहंकार है। वह अपनी टेस्ट विरासत को खुद ही बर्बाद कर रहे हैं।)
(विराट कोहली के लिए यह दौरा कितना खराब रहा। पूरी सीरीज में एक ही तरह से आउट होना। वह सुधार कर सकते थे लेकिन उनकी जिद और अहंकार आड़े आ गया। इंग्लैंड जाने और उनकी विरासत को और नष्ट करने का कोई मतलब नहीं है। आशा है कि वह मजबूर होने की तुलना में अपनी शर्तों पर बाहर जाएंगे।)
(विराट कोहली को रोहित शर्मा के साथ संन्यास ले लेना चाहिए। अपनी विरासत को नष्ट करना सही नहीं है।)
(विराट कोहली को अब संन्यास ले लेना चाहिए। युवाओं को टीम इंडिया की जिम्मेदारी लेने दें। कम से कम उनसे बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं होंगी।)
(विराट कोहली ऑफ स्टंप के बाहर बहुत लॉयल हैं।)