सूर्यकुमार यादव को विराट कोहली ने दिया है ये खास नाम, सोशल मीडिया पर किया खुलासा

India v Hong Kong - DP World Asia Cup
India v Hong Kong - DP World Asia Cup

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अब ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। टीम इंडिया एक वॉर्म-अप मुकाबला खेल चुकी है जिसमें जीत हासिल की थी। वहीं भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) भी तैयारियों में लगे हुए हैं। सूर्यकुमार यादव ने प्रैक्टिस मैच में अर्धशतक लगाकर बता दिया है कि वो फॉर्म में हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में अगर भारतीय टीम की बात करें तो टीम का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होगा। जल्द ही जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया जाएगा। टीम इंडिया प्रैक्टिस के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में घूमने-फिरने का आनंद भी ले रही है। वहीं इसी बीच विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो जिम में पसीना बहाते हुए देखे जा रहे हैं।

विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर शेयर किया अपनी एक्सरसाइज का वीडियो

विराट कोहली अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं और इसी वजह से वो जिम जाना कभी बंद नहीं करते हैं। हालिया वीडियो में भी वो वजन उठाते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को सूर्यकुमार यादव ने बनाया है लेकिन कोहली ने उन्हें कुछ और नाम ही दे रखा है। विराट कोहली ने इसी वीडियो के कैप्शन में खुलासा किया कि वो सूर्यकुमार यादव को क्या कहते हैं। आप भी देखिए ये वीडियो और जानिए कि कोहली सूर्यकुमार यादव को क्या कहकर बुलाते हैं।

Mobility is key 👌Video credit - bhau @surya_14kumar https://t.co/SjHH9l2g89

आपको बता दें कि विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बीच का तालमेल काफी शानदार है। हाल ही में कई मौकों पर इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त तालमेल देखने को मिला था। इन दोनों ने मिलकर बेहतरीन पार्टनरशिप की थी। ऐसे में मैदान के बाहर भी इनका बॉन्ड काफी शानदार हो गया है। एक नंबर तीन पर बल्लेबाजी करता है तो दूसरा नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment