Create

विराट कोहली बने देश के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली देश ही नहीं दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेटरों में से एक हैं। कोहली का सितारा इन दिनों बुलंदियों पर है। हाल ही में फोर्ब्स मैग्ज़ीन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार उन्होंने कमाई करने के मामले में सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है। अब विराट देश के तीसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटी बन गए हैं। फोर्ब्स पत्रिका की दुनिया के सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले 100 एथलीटों की सूची में विराट कोहली 89वें स्थान पर थे । उनकी कमाई वर्ष 2017 में 100.72 करोड़ हो गयी है। विराट कोहली की साल 2017 में कुल कमाई 100.72 करोड़ है। वो 19 कंपनियों के ब्रांड से जुड़े हुए हैं, जिसमे पेप्सिको ,जिओनी ,बूस्ट ,हैड एंड शोल्डर शामिल हैं। उन्होंने हाल ही में प्यूमा के साथ भी करार किया है। विराट की कुल संपत्ति 390 करोड़ है, जिसमे 42 करोड़ की उनकी निज़ी प्रॉपर्टी भी है। लगभग 9 करोड़ का उनका लक्ज़री कार कलेक्शन है, इसके अलावा वो बीसीसीआई के ए ग्रेड क्रिकेटर हैं।आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलते हुए उन्हें 14 करोड़ रुपए मिलते हैं। उनको हर वन डे ,टेस्ट और टी 20 से क्रमशः 3 लाख, 5 लाख और 2 लाख प्राप्त होते हैं। उनका निजी निवेश 18 करोड़ रुपये का है, वहीं कोहली साल में 28 करोड़ कर का भुगतान करते हैं। विराट की इंडियन सूपर लीग में एफसी गोआ की टीम में भी साझेदारी है। हाल ही उन्होंने यूएई की आईटीपीएल में भी पैसा लगाया था। इसके अलावा कप्तान कोहली फिटनेस के प्रति भी सजग रहते हैं, इसलिये उन्होंने दिल्ली स्थित चिसेल जिम वेंचर में भी पार्टनरशिप की है। इसके लिए उन्होंने 90 करोड़ का योगदान दिया था। कोहली ने खेल तकनीक से सम्बंधित स्टार्ट अप कॉनोवो में भी निवेश किया हुआ है। दिल्ली के आर के पुरम में उनका रेस्तरां नुएवा अपने पंजाबी एवं दक्षिण अमेरिकी कॉन्टिनेंटल व्यंजनों के काफी मशूहर है। इसे भी पढ़ें: विराट कोहली ने अंडर-19 विश्व कप के दिनों को किया याद वहीं सचिन तेंदुलकर की आय पर नज़र डाली जाए तो ये 82.25 करोड़ है। वो इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं । सचिन की भी काफी टीमों में साझेदारी है। इसके साथ ही उन्होंने हाल ही स्मार्टन नाम के एक स्टार्टअप में निवेश किया है । उनकी कमाई में 2016 के मुकाबले 24.5 करोड़ का इज़ाफ़ा हुआ है ।

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment