विराट कोहली खुद टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी नहीं करना चाहते थे, सौरव गांगुली का चौंकाने वाला खुलासा

विराट कोहली को लेकर सौरव गांगुली की बड़ी प्रतिक्रिया
विराट कोहली को लेकर सौरव गांगुली की बड़ी प्रतिक्रिया

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट कप्तानी छोड़ने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी नहीं करना चाहते थे और इसी वजह से रोहित शर्मा को कप्तान बनाया। गांगुली के मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बावजूद रोहित शर्मा को ही तीनों फॉर्मेट्स में टीम का कप्तान होना चाहिए।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद विराट कोहली ने जनवरी 2022 में टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद फरवरी 2022 में रोहित शर्मा ने कप्तानी का पदभार संभाला। इससे पहले साल 2021 में रोहित शर्मा को टी20 और वनडे का कप्तान नियुक्त किया जा चुका था। हालांकि कप्तानी मिलने के बाद से ही वो कोई बड़ी ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं।

रोहित शर्मा को ही होना चाहिए तीनों फॉर्मेट्स में कप्तान - सौरव गांगुली

यही वजह है कि अब रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे हैं लेकिन सौरव गांगुली के मुताबिक उन्हें ही तीनों फॉर्मेट्स का कप्तान होना चाहिए। उन्होंने स्पोर्ट्स टुडे पर बातचीत के दौरान कहा,

ये आखिर में सेलेक्टर्स का काम है लेकिन सोशल मीडिया कैसे प्रभावित कर सकता है ? विराट कोहली खुद दो साल पहले टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी नहीं करना चाहते थे। अगर आप मुझसे पूछें कि टीम इंडिया का कोच और कप्तान कौन होना चाहिए तो मेरे हिसाब से रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी सही है। उम्मीद है इस वर्ल्ड कप तक ये जोड़ी बरकरार रहेगी। हालांकि मुझे नहीं पता है कि रोहित शर्मा के दिमाग में क्या है और वर्ल्ड कप के बाद वो क्या करना चाहते हैं। लेकिन इस समय ये जोड़ी ही भारतीय टीम के लिए बेस्ट है।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बुरी तरह हार गई।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now