भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बता दिया है कि उनके बाद टी20 टीम का अगला कप्तान कौन होगा। विराट कोहली ने कहा है कि रोहित शर्मा कप्तानी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और वो ही टीम के अगले कप्तान होंगे।
विराट कोहली का भी कप्तान के तौर पर ये आखिरी टूर्नामेंट था। उन्होंने पहले ही कह दिया था कि वो टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट में टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को टी20 टीम का कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है। अब खुद विराट कोहली ने भी इस बात के संकेत दे दिए हैं।
रोहित शर्मा भारत के अगले कप्तान होंगे - विराट कोहली
नामीबिया के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली ने भारतीय टीम के अगले कप्तान को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
रोहित शर्मा टीम में हैं और वो काफी समय से चीजों को देख रहे हैं। मैंने सही समय पर कप्तानी छोड़ी है। अब किसी दूसरे को यहां से टीम को आगे ले जाना होगा।
वहीं भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने भी रोहित शर्मा को कप्तानी मिलने की बात कही है। नामीबिया के खिलाफ मुकाबले के बाद उन्होंने ये बात कही। पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवि शास्त्री ने कहा,
मुझे लगता है कि रोहित शर्मा के रूप में आपको एक बहुत ही योग्य खिलाड़ी मिला है। उन्होंने कई सारे आईपीएल टाइटल जीते हैं और इस टीम के उप कप्तान भी रहे हैं। वो इस जॉब के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जहां तक टी20 टीम का सवाल है तो हमारे पास हमेशा से ही मजबूत टीम रही है।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा का टी20 में कप्तान के तौर पर परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है। उन्होंने आईपीएल में पांच बार अपनी टीम को चैंपियन बनाया है।