Virat Kohli smashes six to Mitchell Starc: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा रहा है। 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया। जिसमें ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने कमाल की साझेदारी की।
पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जबरदस्त बल्लेबाजी के बाद एक और खुशखबरी आयी, क्योंकि टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। किंग कोहली ने इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए कुछ दिलकश शॉट खेले।
विराट कोहली ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर जड़ा शानदार छक्का
जी हां.... पिछले कुछ समय से खराब दौर से गुजर रहे विराट कोहली ने इस मैच की दूसरी पारी में कुछ बेहतरीन शॉट खेले और इस दौरान एक बहुत ही जबरदस्त छक्का भी लगाया। ऑस्ट्रेलियाई टीम की बॉलिंग अटैक के सबसे बड़े हथियार माने जाने वाले तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर किंग कोहली ने एक शानदार छक्का लगाकर फैंस का ध्यान अपनी तरफ खिंचा।
भारतीय क्रिकेट टीम की पारी के 101वें ओवर में मिचेल स्टार्क की एक छोटी गेंद पर विराट कोहली ने पॉइंट के ऊपर से जबरदस्त छक्का लगाया। अपर कट अंदाज में खेले गए इस शॉट ने महफिल लूट ली। हालांकि उनके इस छक्के पर सीमारेखा के पार बैठे सिक्योरिटी गार्ड के सिर पर गेंद लगी। वैसे कोई हताहत की खबर नहीं है, क्योंकि ये गेंद टप्पा खाने के बाद उस शख्स को लगी, लेकिन विराट ने अपने इस छक्के से फैंस को खुश कर दिया।
विराट कोहली ने दूसरी पारी में दिखायी फॉर्म
किंग कोहली इस पारी में काफी अच्छी लय में दिख रहे हैं और वो क्रीज पर डटे हुए हैं। यशस्वी के आउट होने के बाद टीम इंडिया की पारी जरूर लड़खड़ा गई थीष लेकिन विराट कोहली ने छठे विकेट के लिए वॉशिंगटन सुंदर के साथ 50 से ज्यादा रन की साझेदारी कर टीम इंडिया की पारी को संभाल लिया है।