एशिया कप (Asia Cup) के आगाज से पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। विराट कोहली अभी से कड़ी ट्रेनिंग में जुट गए हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो ट्रेनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
विराट कोहली काफी लंबे समय से ब्रेक पर चल रहे थे। इंग्लैंड टूर के बाद से ही उन्होंने एक भी मुकाबला नहीं खेला है। वो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे और ना ही जिम्बाब्वे टूर पर भी जाएंगे। इसका मतलब ये हुआ कि विराट कोहली अब सीधे एशिया कप में खेलते हुए दिखेंगे। कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद से काफी ब्रेक लिया है।
विराट कोहली एशिया कप में फॉर्म में आना चाहेंगे
एशिया कप विराट कोहली के लिए काफी अहम है और वो जरूर इस टूर्नामेंट के दौरान अपने फॉर्म में आना चाहेंगे। यही वजह है कि वो तैयारियों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं और अभी से कड़ी मेहनत में जुट गए हैं।
आपको बता दें कि विराट कोहली पिछले काफी समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। उनके बल्ले से रन बिल्कुल भी नहीं आ रहे हैं। वहीं श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्द्धने ने कहा है कि विराट कोहली जल्द ही फॉर्म में वापसी करेंगे।
जयवर्द्धने के मुताबिक विराट कोहली एक क्लास प्लेयर हैं और वो जल्द ही वापसी करेंगे। आईसीसी के रिव्यू शो में उन्होंने कहा 'विराट कोहली इस वक्त जिस दौर से गुजर रहे हैं वो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन वो एक क्वालिटी प्लेयर हैं। मेरे हिसाब से विराट के पास वो क्षमता है कि वो इस तरह की परिस्थितियों से वापसी कर सकते हैं। पहले भी वो इस तरह के खराब फॉर्म से वापसी कर चुके हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार भी वो इससे बाहर निकलेंगें।'