ICC Awards won by Virat Kohli: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का जलवा लंबे समय से देखने को मिल रहा है। बल्लेबाजी में ढेर सारे रन बनाने वाले कोहली अवार्ड्स जीतने में भी सबसे आगे ही चलते हैं। कोहली के पास इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा दिए गए 10 अवॉर्ड हैं। अब तक किसी अन्य क्रिकेटर ने कोहली से अधिक आईसीसी अवॉर्ड नहीं जीते हैं। आइए जानते हैं कोहली के पास अब तक कितने और कौन से आईसीसी अवॉर्ड हैं।क्रिकेटर ऑफ द ईयरकोहली को 2017 और 2018 में लगातार दो बार साल का बेस्ट पुरुष क्रिकेटर चुना गया। इस अवार्ड को दो बार जीतने वाले वह दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं। 2017 में कोहली ने सभी फॉर्मेट मिलाकर 46 मैच खेले थे और 52 पारियों में उनके बल्ले से लगभग 69 की औसत के साथ 2818 रन निकले थे। इस दौरान उन्होंने 11 शतक और 10 अर्धशतक लगाए थे।2018 में कोहली की बल्लेबाजी और भी कातिलाना रही थी जब उन्होंने सभी फॉर्मेट में मिलाकर 37 मैचों की 47 पारियों में ही 68.37 की औसत से 2735 रन बना दिए थे। इस दौरान उन्होंने 11 शतक और नौ अर्धशतक लगाए थे।टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर2018 में ही कोहली को साल का बेस्ट पुरुष टेस्ट क्रिकेटर भी चुना गया था। कोहली ने 13 टेस्ट की 24 पारियों में 55.08 की औसत से 1322 रन बनाए थे जिसमें पांच शतक और पांच अर्धशतक शामिल थे।वनडे क्रिकेटर ऑफ डिकेड2011 से 2020 तक लगातार वनडे क्रिकेट में अपना धमाल मचाए रखने वाले कोहली को दशक का बेस्ट पुरुष वनडे क्रिकेटर चुना गया था। जनवरी 2011 से दिसंबर 2020 के बीच कोहली ने वनडे की 205 पारियों में लगभग 62 की औसत से सर्वाधिक 10561 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सर्वाधिक 39 शतक और 50 अर्धशतक भी लगाए। मेंस क्रिकेटर ऑफ डिकेडवनडे के अलावा कोहली को 2020 में ही दशक का बेस्ट क्रिकेटर भी चुना गया था। कोहली ने सभी फॉर्मेट मिलाकर दशक में 430 पारियों में 56.77 की औसत से 20781 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सर्वाधिक 66 शतक और 98 अर्धशतक लगाए।वनडे क्रिकेटर ऑफ ईयरकोहली का वनडे क्रिकेट में जलवा हमेशा बरकरार रहा है और उन्होंने इस फॉर्मेट में खूब रन बनाए हैं। 2012, 2017, 2018 और 2023 में वो सर्वाधिक चार बार साल के बेस्ट वनडे क्रिकेटर बन चुके हैं।स्पिरिट ऑफ क्रिकेट2019 में कोहली को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट का अवार्ड दिया गया था। यह अवार्ड उन्हें खेल भावना दिखाने के लिए मिला था। 2019 वनडे विश्व कप मैच के दौरान जब दर्शक स्टीव स्मिथ को लगातार परेशान कर रहे थे तब कोहली ने उन्हें शांत रहने और इस तरह का व्यवहार नहीं करने को बोला था।