T20I Unique Records: टी20 क्रिकेट का नाम सुनते ही दिमाग में चौकों-छक्कों का ख्याल आने लगता है। फैंस भी उन्हीं खिलाड़ियों को ज्यादा पसंद करते हैं, जो तेज गति से रन बनाने में माहिर होते हैं। टी20 इंटरनेशनल में शुरू से भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता रहा है, इसका क्रेडिट आईपीएल को भी दिया जाता है। T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है।
इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम पारियों में 2500 रन के आंकड़े को पार किया है।
3. रोहित शर्मा
रोहित शर्मा को तमाम क्रिकेट फैंस हिटमैन के नाम से जानते हैं। दाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 2500 रन के आंकड़े को पार करने के लिए 92वें पारियां खेली थीं। ये उपलब्धि रोहित ने 100वें टी20 मैच में हासिल की थी, जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। बता दें कि रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को पिछले साल अलविदा कह दिया था। उन्होंने अपने करियर में 159 मुकाबले खेले और 32.05 की औसत से 4231 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 32 अर्धशतक निकले।
2. सूर्यकुमार यादव
भारत की टी20 टीम के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने 2500 रन का आंकड़े को पार करने के लिए 71 पारियां खेली। रोहित की तरह सूर्यकुमार ने भी ये इस उपलब्धि को बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए हासिल किया था। 34 वर्षीय सूर्यकुमार ने अपने T20I करियर में अब तक 83 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38.20 की औसत से 2598 रन बनाए हैं। इसमें 4 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं।
1. विराट कोहली
T20I में सबसे कम पारियों में 2500 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं। उन्होंने इस आंकड़े को अपनी 68वीं पारी में छू लिया था। कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम पारियों में 2500 रन बनाने के मामले में ओवरऑल तीसरे स्थान पर काबिज हैं। कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने 125 मैच खेले, जिसमें वो 48.69 की औसत से 4188 रन बनाने में सफल रहे। इस दौरान कोहली ने 38 फिफ्टी और 1 शतक जमाया।