Indians to score most odi runs in Ahmedabad: भारत-इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 12 फरवरी को खेला जाना है। इस मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस मैच के नतीजे से सीरीज के विजेता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि भारत ने पहले ही 2 मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है लेकिन उसकी नजर तीसरे मैच में जीत के साथ इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने पर होगी। इस मैदान पर भारत ने अपना आखिरी वनडे 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के रूप में खेला था, जिसमें उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार मिली थी। हालांकि, अब टीम इंडिया जीत के साथ नई शुरुआत के लिए तैयार है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम ने टीम इंडिया ने 30 से ज्यादा वनडे खेले हैं। ऐसे में बल्लेबाजों के पास ढेर सारे रन बनाने का मौका भी रहा। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने अहमदाबाद में वनडे मैचों में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन।
3. विराट कोहली
किंग कोहली का नाम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद है। विराट ने अहमदाबाद में अपने आखिरी वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन उनकी पारी टीम इंडिया की हार में आई थी। इस वेन्यू पर कोहली ने 27.33 की औसत से 246 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं।
2. राहुल द्रविड़
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को भी अहमदाबाद का मैदान काफी रास आया और वह वनडे में भारत की तरफ से यहां पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 5 पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 114 की जबरदस्त औसत से 342 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक भी आया है।
1. रोहित शर्मा
अहमदबाद में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से आए हैं। रोहित को यह मैदान काफी रास आता है और वह शतक जड़कर इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए इस मैदान पर आ रहे हैं। ऐसे में फैंस को उनके बल्ले से एक बड़ी पारी की आस होगी। रोहित ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 7 पारियों में 50.57 की औसत से 357 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।