Team India test captains with most hundreds: वर्ल्ड क्रिकेट में एक से एक महान कप्तान हुए हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी से बहुत ही खास छाप छोड़ी। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कुछ ऐसे कप्तान रहे हैं जो ना सिर्फ अपनी कप्तानी, बल्कि अपने प्रदर्शन से भी जलवा दिखाने में कामयाब रहे हैं। भारतीय क्रिकेट इतिहास में भी कई बेहतरीन टेस्ट कप्तान हुए हैं। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट का सफर 1932 से शुरू होने के बाद अब तक 93 साल का हो चुका है। इस दौरान भारत ने टेस्ट में 36 कप्तान देखे।
टीम इंडिया के लिए मौजूदा समय में रोहित शर्मा कमान संभाल रहे हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। भारतीय क्रिकेट के लिए टेस्ट कप्तानी करने वाली लिस्ट में बहुत सारे बल्लेबाज हैं। इन कप्तानों ने अपनी बल्लेबाजी से भी शानदार प्रदर्शन किया। तो क्या आप जानते हैं टीम इंडिया के लिए बतौर टेस्ट कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन हैं? चलिए आपको हम इस आर्टिकल में बताते हैं 3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने बतौर कप्तान जड़े हैं सबसे ज्यादा टेस्ट शतक।
3. मोहम्मद अजहरूद्दीन- 9 टेस्ट शतक
भारतीय क्रिकेट इतिहास में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन का बड़ा नाम रहा है। इस दिग्गज कप्तान ने ना सिर्फ अपनी कप्तानी बल्कि बल्लेबाजी से भी कमाल का प्रदर्शन किया है। मोहम्मद अजहरूद्दीन की बात करें तो उन्होंने कई साल तक टीम की कमान संभाली। इस दौरान उन्होंने 1990 से 1999 के बीच बतौर कप्तान 47 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 9 शतक अपने नाम किए।
2. सुनील गावस्कर- 11 टेस्ट शतक
वर्ल्ड क्रिकेट में भारत के पूर्व महानतम बल्लेबाज सुनील गावस्कर का कद बहुत ही ऊंचाईयों पर रहा है। लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर रहे इस दिग्गज खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में कई नायाब रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। गावस्कर ने भारत के लिए एक लंबा सफर कप्तान के रूप में भी तय किया। उन्होंने भारत के लिए 1976 से 1985 तक कुल 47 टेस्ट मैचों में कप्तानी की। इस दौरान इस दिग्गज बल्लेबाज ने 11 शतक लगाए। वो भारत के लिए टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
1. विराट कोहली- 20 टेस्ट शतक
भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली नाम का एक ऐसा हीरा मिला जिसकी चमक से पूरा वर्ल्ड क्रिकेट रोशन हुआ है। किंग कोहली ने टीम इंडिया के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने बतौर कप्तान अपनी बल्लेबाजी से बहुत ही कमाल किया। कोहली ने टीम इंडिया के लिए 2014 से 2022 तक कुल 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिसमें उन्होंने 20 शतक जड़े। वो भारत के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं।