3 भारतीय खिलाड़ी जो 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी विनिंग टीम का थे हिस्सा, इस बार भी टूर्नामेंट में आएंगे नजर

England v India: Final - ICC Champions Trophy - Source: Getty
England v India: Final - ICC Champions Trophy - Source: Getty

Team India Champions Trophy Squad: बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान करने के लिए मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मेगा इवेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं, इस दौरान शुभमन गिल उनके डिप्टी होंगे।

Ad

इस स्क्वाड की सबसे खास बात ये रही कि मोहम्मद शमी भी इसमें शामिल किए गए हैं, जिन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 2023 वर्ल्ड कप में खेला गया था। यशस्वी जायसवाल और अर्शदीप सिंह जैसे युवा खिलाड़ियो को दल में शामिल किया है।

गौरतलब हो कि इस स्क्वाड में तीन ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिन्होंने 2013 में टीम इंडिया के साथ चैंपियंस ट्रॉफी की ट्रॉफी जीती थी। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीनों खिलाड़ियों के बार में बताने वाले हैं।

Ad

3. रवींद्र जडेजा

बाएं हाथ के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। वह उस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर थे। जडेजा ने 5 मैचों में 12.83 की औसत से 12 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 3.75 का रहा था। फाइनल मुकाबले में जडेजा 33 रन बनाने के साथ दो विकेट झटकने में सफल रहे थे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जडेजा को प्लेइंग 11 में जगह बनाने के लिए अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर से टक्कर मिलेगी। जडेजा का हालिया फॉर्म देखकर लग रहा है कि शायद उन्हें बेंच पर भी बैठना पड़ सकता है।

2. रोहित शर्मा

भारत की वनडे टीम के मौजूदा कप्तान 2013 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में स्क्वाड का अहम हिस्सा थे। टूर्नामेंट में हिटमैन का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। उन्होंने टीम इंडिया को ट्रॉफी जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 5 मैचों में 35.40 की औसत से 177 रन बनाए थे, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे थे। इस बार भी रोहित को भारत चैंपियन बनाने के लिए कमाल का प्रदर्शन करना होगा।

1. विराट कोहली

चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 5 मुकाबलों में 58 से ऊपर की औसत और 95.65 के स्ट्राइक रेट से 176 रन बनाए थे। इस दौरान किंग कोहली के बल्ले से एक अर्धशतक आया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय फैंस को कोहली से काफी उम्मीदें रहेंगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications