3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में पकड़े हैं सबसे ज्यादा कैच, विराट कोहली ने रचा इतिहास

India v Australia: Semi Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
विराट कोहली ने सबसे ज्यादा कैच का बनाया रिकॉर्ड

Virat Kohli Big Record : क्रिकेट के खेल में जितनी अहमियत बैटिंग और बॉलिंग की होती है, उतनी ही अहमियत बेहतरीन फील्डिंग की भी होती है। अगर कोई खिलाड़ी अहम मौके पर कोई कैच पकड़ता है तो फिर उससे मैच पर काफी फर्क पड़ सकता है। कई बार सिर्फ एक शानदार कैच की वजह से पूरे मैच का पासा ही पलट जाता है। भारत की तरफ से विराट कोहली काफी जबरदस्त फील्डर रहे हैं। कोहली को उनकी बैटिंग के अलावा उनकी जबरदस्त फील्डिंग के लिए भी जाना जाता है।

Ad

इसी कड़ी में विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वो भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले प्लेयर बन गए हैं। हम आपको बताते हैं कि वो तीन खिलाड़ी कौन-कौन से हैं जो भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़े हैं।

3.मोहम्मद अजहरुद्दीन - 261 कैच

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने करियर में कुल मिलाकर 261 कैच पकड़े थे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए ओवरऑल 433 मुकाबले खेले थे और इस दौरान कई जबरदस्त कैच पकड़े थे। मोहम्मद अजहरुद्दीन जितने अच्छे बल्लेबाज थे उतने ही अच्छे फील्डर भी थे। उनको उनकी बेहतरीन फील्डिंग के लिए जाना जाता था।

2.राहुल द्रविड़ - 333 कैच

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। काफी सालों तक भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम ही रहा। राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में कुल मिलाकर 504 मुकाबले खेले थे और उन्होंने इस दौरान 333 कैच टेस्ट, वनडे और टी20 को मिलाकर पकड़े थे।

1.विराट कोहली - 335 कैच

भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड अब विराट कोहली के नाम दर्ज हो गया है। विराट कोहली ने 549 मैच में अब 335 कैच भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में लपक लिए हैं। कोहली हमेशा से ही एक जबरदस्त फील्डर रहे हैं। उनकी फिटनेस शानदार रही है और इसी वजह से विराट कोहली फील्डिंग में भी काफी अच्छा करते हैं और अब यह बड़ा रिकॉर्ड उन्होंने बना दिया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications