Champions Trophy 2025 Player of the Tournament: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत फरवरी में हुई थी और अब इसका कारवां फाइनल तक पहुंच गया है। टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को दुबई में होना है, जिसमें भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर खिताब के लिए होनी है। इन दोनों ही टीमों को टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ कहा जाए तो गलत नहीं होगा, क्योंकि इनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा। इसी वजह से फैंस इनके बीच मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं। हालांकि, भारत ने न्यूजीलैंड को ग्रुप स्टेज में मात दी थी, इसी वजह से उसका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ होगा लेकिन कीवी टीम को हल्के में आंकने की गलती नहीं की जा सकती है।
मौजूदा टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा, जिसमें भारत-न्यूजीलैंड के प्लेयर भी शामिल है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी दिया जाएगा और इसमें कौन बाजी मरेगा, इस पर भी सभी की नजर है। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बन सकते हैं।
3. मैट हेनरी
न्यूजीलैंड को फाइनल तक ले जाने में तेज गेंदबाज मैट हेनरी का अहम योगदान रहा है। हेनरी ने पाकिस्तान और दुबई की पिचों पर अपनी धारदार गेंदबाजी से अलग ही छाप छोड़ी है। हेनरी फाइनल से पहले चोटिल हो गए हैं और उनका खेलना संदिग्ध है लेकिन इस खिलाड़ी की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए दावेदारी मजबूत है। हेनरी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक 10 विकेट लिए हैं। इसके अलावा बल्ले से उन्होंने 2 रन बनाए और फील्डिंग में 2 कैच भी पकड़े हैं।
2. अजमतुल्लाह ओमरजई
अफगानिस्तान की टीम भले ही टॉप 4 में जगह न बना पाई हो लेकिन ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई का प्रदर्शन लाजवाब रहा। ओमरजई ने बल्ले और गेंद से अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी और इसका फायदा उन्हें आईसीसी की वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में मिला और वह पहले स्थान पर पहुंच गए। ओमरजई ने 3 मैचों में बल्ले से 126 रन बनाए और गेंदबाजी में 7 विकेट झटके। वहीं फील्डिंग में 2 कैच भी लपके।
1. विराट कोहली
भारतीय टीम की रन मशीन विराट कोहली भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने की दावेदारी में शामिल हैं। कोहली का बल्ला कई अहम मैचों में चला है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाया था, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी खेली थी। कोहली ने अब तक 4 मैचों में 217 रन बनाए हैं और 7 कैच भी लपके हैं।