Virat Kohli Injured Before Delhi Ranji Match : भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के कई सालों बाद रणजी ट्रॉफी में खेलने की खबर आ रही थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि वो सौराष्ट्र के खिलाफ होने वाले मैच में दिल्ली की टीम का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि अब एक और बड़ी खबर विराट कोहली को लेकर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक विराट कोहली इंजरी का शिकार हो गए हैं। कहा जा रहा है कि कोहली की गर्दन में मोच आ गई है और इसी वजह से उनका सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में खेलना मुश्किल हो गया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली की गर्दन में मोच आ गई है। कहा जा रहा है कि इसको लेकर उन्होंने इंजेक्शन भी लिया है। एक सोर्स ने बताया,
विराट कोहली की गर्दन में मोच थी और इसी वजह से उन्होंने इंजेक्शन भी लिया था। इस बात की संभावना है कि वो रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के जो बचे हुए दो मैच हैं, उसमें से पहले में ना खेल पाएं। स्पष्ट रूप से चीजें तभी पता चल पाएंगी जब डीडीसीए के सेलेक्टर कोई अपडेट देंगे।
वहीं खबर है कि विराट कोहली को दिल्ली की टीम में शामिल जरूर किया जाएगा और उपलब्ध होने पर वो खेल भी सकते हैं। उनके 21 और 22 जनवरी को टीम के साथ ट्रेनिंग करने की भी खबर है।
विराट कोहली ने 13 साल से नहीं खेला है रणजी ट्रॉफी का मैच
आपको बता दें कि विराट कोहली ने दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी में आखिरी बार साल 2012 में खेला था। इसके बाद से उन्होंने अपनी घरेलू टीम के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नहीं खेला है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। इसी वजह से सभी खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने की सख्त हिदायत दी गई है। इसी वजह से विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों के रणजी ट्रॉफी में खेलने के कयास लगाए जा रहे थे। रोहित शर्मा ने तो मुंबई की रणजी टीम के साथ प्रैक्टिस भी किया था। हालांकि रोहित शर्मा के मुंबई के लिए मुकाबला खेलने की उम्मीद कम ही है और अब ऐसा लगता है कि विराट कोहली भी नहीं खेलते हुए नजर आएंगे।