India vs Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की जबरदस्त शुरुआत की और पर्थ में खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 295 रनों से जीत दर्ज की थी। इस तरह भारत ने 1-0 की बढ़त सीरीज में बना रखी है। अब उसकी नजर अपनी जीत की लय को बरकरार रखने पर होगी। सीरीज का दूसरा मैच मैच एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाना है, जिसके लिए टीम इंडिया जमकर पसीना बहा रही है। इस मैच की तैयारी के लिए भारत ने प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ एक अभ्यास मैच भी खेला और अब दूसरे टेस्ट के वेन्यू पर पहुंचकर अभ्यास करने में जुटी हुई है। इस बीच भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर फैंस चिंता में आ गए हैं, क्योंकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या कोहली को चोट लग गई है। चलिए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।
घुटने में पट्टी बांधे नजर आए विराट कोहली
भारतीय टीम दूसरे टेस्ट के लिए एडिलेड मंगलवार को पहुंची और फिर अभ्यास भी किया। इस दौरान सभी का ध्यान विराट कोहली ने खींचा, जो अपने घुटने में पट्टी बांधकर उतरे। इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और इसी वजह से फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या कोहली चोटिल हैं। हालांकि, अभी तक इस मामले में आधिकारिक रूप से कोई भी जानकारी नहीं आई है। इसी वजह से ऐसा लगता नहीं है कि कोहली को कोई गंभीर चोट लगी है या उन्हें ज्यादा समस्या है। बीते दिन उन्होंने जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास भी किया।
पर्थ में विराट कोहली ने खेली थी जबरदस्त शतकीय पारी
ऑस्ट्रेलिया टूर से पहले भारत ने अपने घर पर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के कुल-मिलाकर 5 टेस्ट खेले, जिसमें उसे कीवी टीम के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। इन दोनों ही टीमों के खिलाफ खेले गए मैचों में विराट का बल्ला खामोश रहा था और वह सिर्फ एक अर्धशतक बना पाए थे। खराब फॉर्म के कारण चर्चा यहां तक बढ़ गई कि कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली सीरीज आखिरी मौका हो सकती है। हालांकि, कोहली ने चुनौती को बखूबी स्वीकारा और पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में जबरदस्त शतक जड़ते हुए 100 रन की नाबाद पारी खेली। टीम इंडिया को उम्मीद होगी कि एडिलेड में भी कोहली अपना जलवा दिखाएं।