जिम्बाब्वे के दिग्गज बल्लेबाज सिकंदर रजा ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ में बड़ी बात कही है। उन्होंने विराट कोहली की तुलना महान गोल्फर टाइगर वुड्स और बॉक्सर मोहम्मद अली से की है।
विराट कोहली की अगर बात करें तो क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड वो अपने नाम कर चुके हैं। भले ही पिछले दो-ढाई साल से उनका फॉर्म वैसा नहीं रहा है लेकिन इसके बावजूद वो अभी भी एक खतरनाक खिलाड़ी हैं।
विराट कोहली क्रिकेट जगत में एक नई क्रांति लेकर आए - सिकंदर रजा
सिकंदर रजा ने एक यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान विराट कोहली की तारीफ की। उन्होंने कहा,
विराट भाई एक ऑल फॉर्मेट प्लेयर हैं। मैं विराट कोहली को टाइगर वुड्स और मुहम्मद अली की कैटेगरी में रखना चाहूंगा। इस तरह के लोग खेल जगत में एक नई तरह की क्रांति लाते हैं। ये खिलाड़ी अलग हटकर सोचते हैं और कुछ नया करने की कोशिश करते हैं जिसे हर कोई फॉलो करता है। क्रिकेट में हमेशा से ही फिटनेस का काफी बड़ा महत्व रहा है और जिस तरह से कोहली ने फिटनेस पर ध्यान दिया वो एक प्रेरणा स्त्रोत है। युवा प्लेयर उन्हें फॉलो करते हैं और उन्हें इसका क्रेडिट मिलना चाहिए।
सिकंदर रजा से विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर भी सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा,
मुझे नहीं लगता है कि मैं इतना अनुभवी हो गया हूं कि उस खिलाड़ी को सलाह दे सकूं जिसके 16 से 20 हजार रन हैं। मैं उन्हें क्या बताऊंगा ? लोगों को उनके फॉर्म पर कोई बात नहीं करनी चाहिए और विराट कोहली को अपना काम करने देना चाहिए।
आपको बता दें कि विराट कोहली पिछले काफी समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। उनके बल्ले से रन बिल्कुल भी नहीं आ रहे हैं।