5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ ईयर का अवॉर्ड किया है अपने नाम

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 1st Test Match: Day 4 - Source: Getty

Indian Players Who Wins ICC Cricketer of the Year Award: मंगलवार को आईसीसी ने जसप्रीत बुमराह को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ ईयर 2024 का विजेता घोषित किया। पिछले साल बुमराह जबरदस्त फॉर्म में थे। उन्होंने टी20 फॉर्मेट के साथ-साथ टेस्ट फॉर्मेट में भी जमकर कहर बरपाया था। इसी का इनाम आईसीसी द्वारा बुमराह को मिला है।

Ad

बता दें कि बुमराह पहले ऐसे भारतीय तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है। इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे, जो आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए हैं।

Ad

5. जसप्रीत बुमराह

आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने के मामले में जसप्रीत बुमराह भारत के पांचवें खिलाड़ी हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 2024 में सबसे ज्यादा विकेट झटके थे। इसी वजह से आईसीसी ने उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया है। बुमराह ने 2024 में 21 मुकाबलों में 86 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की थी। उन्होंने भारत को 17 साल बाद टी20 में चैंपियन बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।

4. विराट कोहली (2017 और 2018)

दिग्गज विराट कोहली इकलौते ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जो दो बार आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीत चुके हैं। उन्होंने पहली बार इस अवॉर्ड को 2017 में जीता था। इसके बाद वह 2018 में भी आईसीसी क्रिकेटर ऑफ ईयर चुने गए थे। 2017 में कोहली ने तीनों फॉर्मेट में कुल 2818 रन बनाए थे। वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान कोहली 2018 में 2735 रन बनाने में सफल रहे थे।

3. रविचंद्रन अश्विन (2016)

पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 2016 में आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता था। पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले अश्विन ने 2016 में 12 टेस्ट, 2 वनडे और 17 टी20 मैच खेले थे और क्रमशः 612, 1 और 46 रन बनाने के अलावा 72, 2 और 23 विकेट झटके थे।

2. सचिन तेंदुलकर (2010)

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में एक बार आईसीसी क्रिकेटर ऑफ ईयर का अवॉर्ड जीता। 2010 में तेंदुलकर को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ ईयर चुना गया था। उस साल दाएं हाथ के दिग्गज ने वनडे और टेस्ट फॉर्मेट को मिलाकर 1300 से अधिक रन बनाए थे।

1. राहुल द्रविड़ (2004)

पूर्व भारतीय कप्तान और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने 2004 में ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता था। द्रविड़ ने 2003-04 सत्र के दौरान भारत के लिए 9 टेस्ट मैचों में 1241 रन बनाए थे और 22 वनडे मुकाबलों में उनके बल्ले 752 रन आए थे। टेस्ट क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए द्रविड़ ने उस साल ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी जीता था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications